(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
5000 mAh बैटरी के साथ Oppo A52 भारत में हुआ लॉन्च, Realme X2 से होगा आमना-सामना
Oppo A52 भारत में लॉन्च कर दिया गया है. बड़ा डिस्प्ले और 5000 mAh की बैटरी के साथ यह फोन मिड रेंज सेगमेंट के दूसरे फोन्स को चुनौती देगा.
नई दिल्ली: 5000mAh की बैटरी के साथ चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन A52 को लॉन्च कर दिया है. हेवी बैट्ररी के अलावा इसमें पंच होल डिस्प्ले और ज्यादा रैम की भी सुविधा मिलती है. अगर आप इस नए फ़ोन को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यहां फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी दी गई है.
डिस्प्ले और स्पेसिफिकेशन
Oppo A52 में 6.5 इंच का एचडी डिस्प्ले लगा है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है. डिस्प्ले बड़ा है जिसकी वजह से आपको मूवी और गेम्स खेलने में मज़ा आएगा. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया है. यह फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड कलर ओएस 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है जोकि 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है.
कैमरा और फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए Oppo A52 के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 12 MP का लेंस+8 MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2-2 MP के सेंसर शामिल किये गये हैं, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wifi, GPS, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट टाइप-C जैसे फीचर्स दिए हैं. इस फोन का वजन 192 ग्राम है जोकि आपको थोड़ा भारी लग सकता है.
कीमत
Oppo A52 के 6 GB + 128 GB वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये रखी है. इस फोन की बिक्री 17 जून से शुरू होगी. कंपनी जल्द ही इसे 4GB + 64 GB वेरिएंट और 8 GB + 128 GB वेरिएंट में जल्द ही भारत में लॉन्च किया जायेगा.
Realme X2 से होगा मुकाबला
Oppo A52 का मुकाबला Realme X2 से होगा, इसके 6GB+128GB वर्जन की कीमत 19,999 रूपये है. इस फोन में Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर लगा है. फोटोग्राफी के लिए 64MP AI Quad कैमरा सेटअप लगा है जबकि सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा लगा है. इस फोन में 4000mAh की बैटरी लगी है जोकि फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
यह भी पढ़ें जानिए- कोरोना टेस्टिंग सेंटर को गूगल सर्च, असिस्टेंट और मैप्स पर कैसे सर्च करें?