नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपने पॉपुलर स्मार्टफोन A52 अब 8GB रैम वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है. इससे पहले कंपनी ने इसी साल जून में कंपनी ने इस फोन को 6GB रैम के साथ लॉन्च किया था. Oppo A52 का 8GB रैम वेरिएंट Amazon Prime Day Sale 2020 में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया है. आइये जानते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में.

कीमत और ऑफर्स

कीमत की बात करें तो Oppo A52 के 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 18,990 रुपये है, वहीं इसके 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये है. यानी कीमत में 2000 रुपए का फर्क है. ये दोनों फोन स्ट्रीम व्हाइट और ट्विलाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदे जा सकते हैं. Oppo A52 की खरीद पर कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. इस फोन पर Amazon से नो कॉस्ट EMI ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है. इसके अलावा इस पर एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठाया जा सकता है. एचडीएफसी बैंक कार्ड ग्राहकों को इस फोन की खरीद पर 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा.

डिस्प्ले और प्रोसेसर

Oppo A52 में 6.52 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर दिया है. यह फोन एंड्राइड 10 पर काम करता है. पावर के लिए इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है.

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में रियर में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 12MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2MP के दो अन्य लेंस मिलते हैं. वही फोन में सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है.

Samsung Galaxy A21s से होगा मुकाबला

Oppo A52 का सीधा मुकाबला Samsung Galaxy A21s से होगा. इस फोन के 6GB + 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये है. इस फोन में 6.5 इंच का एचडी+ इनफिनिटी ओ डिस्प्ले 720x1600 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन के साथ दिया है. इस फोन सैमसंग के Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया है.

Samsung Galaxy A21s में 6.5 इंच का एचडी प्लस पंच-होल डिस्प्ले दिया है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर Exynos 850 प्रोसेसर मिलेगा. यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. पावर के लिए फोन में 5,000 mAh की बैटरी लगी है जोकि 15 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ सपोर्ट से लैस है.

₹ 15999

Samsung Galaxy A21s Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट15th May 2020
भारत में लॉन्चYes
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपNA
डायमेंशन्स (एमएम)163.60 x 75.30 x 8.90
वजन (ग्राम)191
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)5000
रिमूवेबल बैटरीNo
फास्ट चार्जिंगProprietary
वायरलेस चार्जिंगNA
कलर्सWhite, Black, Blue
नेटवर्क
2जी बैंडNA
3जी बैंडNA
4जी/एलटीई बैंडNA
5GNA
डिस्पले
टाइपNA
साइज6.5 inches
रेसॉल्यूशन720x1600 pixels
प्रोटेक्शनNA
सिम स्लॉट
सिम टाइपNA
नंबर ऑफ सिमNA
स्टैंड-बाईNA
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 10, One UI
प्रोसेसर2GHz octa-core
चिपसैटExynos 850
जीपीयूNA
मैमोरी
रैम4GB
इंटरनल स्टोरेज64GB
कार्ड स्लॉट टाइपmicroSD
एक्सपेंडेबल स्टोरेज512
कैमरा
रियर कैमरा48-megapixel (f/2.0) + 8-megapixel (f/2.0) + 2-megapixel (f/2.4) + 2-megapixel (f/2.4)
रियर ऑटोफोकसNA
रियर फ्लैशYes
फ्रंट कैमरा13-megapixel (f/2.2)
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटीNA
साउंड
लाउडस्पीकरNA
3.5 एमएम जैकYes
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनYes
ब्लूटूथYes, v 5.00
जीपीएसNA
रेडियोNA
यूएसबीNA
सेंसर्स
फिंगरप्रिंट सेंसरYes

यह भी पढ़ें 

अब सिम खरीदने के लिए स्टोर जाने की जरूरत नहीं, घर से ही होगा वेरिफिकेशन और डिलीवरी