नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपना नया स्मार्टफोन ‘Oppo A72 5G’ को लॉन्च कर दिया है. यह एक 5G रेडी स्मार्टफोन है, जोकि दमदार प्रोसेसर और पंच-होल डिस्प्ले से लैस है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 3 कैमरे मिलते हैं. आइये जानते हैं इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में.


कीमत


नए Oppo A72 5G के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,899 चीनी युआन (करीब 20,200 रुपये) रखी है. यह फोन वॉयलेट, नियोन और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. भारत में यह फोन कब तक लॉन्च होगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.


स्पेसिफिकेशन


नए Oppo A72 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले लगाया है जोकि 1,080x2,400 पिक्सल रिजॉल्यूशन से लैस है. आजकल स्मार्टफोन कंपनियां अपने ज्यादातर स्मार्टफोन में यही डिस्प्ले इस्तेमाल कर रही हैं. परफॉर्मेंस के लिए इसमें 720 प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.  प्रोसेसर के मामले में यह एक बेहतर स्मार्टफोन साबित हो सकता है.


पावर के लिए इस फोन में 4040mAh की बैटरी का सपोर्ट मिलता है जोकि 18 वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस है. इसके अलावा कनेक्टिविटी के 5G, वाई-फाई,  ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स से लैस है.


कैमरा


फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरे का सेटअप मिलता है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का लेंस देखने को मिलता है. इतना ही नहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.


Realme X2 से होगा मुकाबला


नए Oppo A72 5G अगर भारत में लॉन्च होता है तो इसका मुकाबला, Realme X2 से होगा जिसकी कीमत 16,999 रुपये से शुरू होती है. परफॉरमेंस के लिए इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर दिया है. यह फोन 6.5 इंच के S-AMOLED डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट को सपॉर्ट करता है. फोन की वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन फुल HD+ रेजॉलूशन ऑफर करती है.इसके साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 50W SuperVooC फ्लैश चार्ज टेक्नॉलजी को सपॉर्ट करती है.


ऐसे में यह भारत का सबसे तेजी से चार्ज होने वाला पहला स्मार्टफोन है. फोन में UFS 3.0 स्टोरेज दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 64 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा दिया गया है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.


यह भी पढ़ें 


Raksha Bandhan 2020: इस रक्षा बंधन अपनी बहन को गिफ्ट कर सकते हैं ये बेस्ट गैजेट