Oppo A78 5G: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने जनवरी में ए सीरीज के तहत ओप्पो A78 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. कंपनी ने मोबाइल फोन को बजट सेगमेंट में लॉन्च किया था जिसकी कीमत तब 21,999 रुपये थी. हालांकि अब इस 5G स्मार्टफोन को 14% के डिस्काउंट के बाद अमेजन पर 18,999 रुपये में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है. इतना ही नहीं इस मोबाइल फोन पर अन्य ऑफर्स का भी लाभ दिया जा रहा है जिसके बाद इसकी कीमत एकदम कम हो जाती है.


Oppo A78 5G की कीमत वैसे 18,999 रुपये है. मोबाइल फोन पर 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड पर दिया जा रहा है. वहीं, अगर आप पुराना मोबाइल फोन एक्सचेंज करके ये स्मार्टफोन खरीदते हैं तो आप 18,049 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ लेने के लिए आपका पुराना फोन अच्छी कंडीशन में होना चाहिए. यदि आपको एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलता है तो आप मात्र 950 रुपये में Oppo A78 5G स्मार्टफोन को घर ला सकते हैं.


स्पेक्स 


स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस 5G फोन में आपको 5000mah की बैटरी 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है. मोबाइल फोन में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. Oppo A78 5G 6.56 इंच की स्क्रीन के साथ आता है जो 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. फोटोग्राफी के लिए मोबाइल फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है. जबकि फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया.


कल लॉन्च होगा Infinix Hot 30I 


इंफिनिक्स कल बाजार में एक बजट सेगमेंट का स्मार्टफोन Infinix Hot 30I को लॉन्च करने वाला है. मोबाइल फोन में 16GB तक की रैम और 1TB तक का स्टोरीज ऑप्शन ग्राहकों को मिलेगा. स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 6.6 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलेगी.  


यह भी पढ़ें: Galaxy F14 में है 6000mAh बैटरी, इतनी बैटरी के साथ कम कीमत में ये फोन भी हैं अच्छा ऑप्शन