Oppo A78 5G: अगर आपको हाल ही में रिलीज हुआ शाओमी रेडमी नोट 12 5G स्मार्टफोन पसंद नहीं आया है तो इसका विकल्प आज ओप्पो ने लॉन्च कर दिया है. दरअसल, ओप्पो ने अपना नया स्मार्टफोन ओप्पो A78 5G को आज बाजार में लॉन्च कर दिया है. हालांकि स्मार्टफोन को आप 2 दिन बाद यानी 18 जनवरी से खरीद पाएंगे. जानिए इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत क्या रहेगी. 


Oppo A78 5G की स्पेसिफिकेशन


सबसे जरूरी बात जो आपको इस स्मार्टफोन को खरीदने की तरफ अग्रसर करेगी वो ये है कि स्मार्टफोन जियो और एयरटेल दोनों के 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है. Oppo A78 5G में ग्राहकों को 6.5 इंच की एचडी प्लस एलसीडी डिस्पले मिलती है जो 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. इस मोबाइल फोन में रियर साइड पर डुएल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और  2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है. वही, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा. 


कीमत


Oppo A78 5G के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है. इस स्मार्टफोन को आप 18 जनवरी से ई-कॉमर्स वेबसाइट और ओप्पो के ऑफिशल स्टोर से खरीद पाएंगे. अच्छी बात ये है कि आप सेल के तहत स्मार्टफोन पर 10% का कैशबैक हासिल कर सकते हैं.


बात करें शाओमी के हाल ही में रिलीज हुए रेडमी नोट 12 5G के 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की तो इसकी कीमत 17,999 रुपये है जबकि इसके 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरीज वाले वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है.


Oppo A78 5G में 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है जो 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. मोबाइल फोन की सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.


शाओमी रेडमी नोट 12 के स्पेसिफिकेशन


शाओमी ने 5 जनवरी को भारत में अपनी रेडमी नोट 12 सीरीज लॉन्च की थी.इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 4rth जेनरेशन 1 चिपसेट मिलता है. कैमरा की बात करें तो ये स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 40 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है.


यह भी पढ़ें:


 जल्द तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च होगा iQOO Neo 7, जानिए कितनी रहेगी कीमत