नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Oppo A92s को लॉन्च कर दिया है. यह फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसके अलावा इसमें क्वाड रियर कैमरा और ड्यूल-पंच होल डिस्प्ले दिया है. ये सभी लेटेस्ट फीचर्स के तौर पर जानें जाते हैं. आइये जानते हैं इसकी कीमत और सभी फीचर्स के बारे में.


Oppo A92s स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया है. कीमत की बात करें तो इसके 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज की कीमत 2199 चीनी युआन यानी करीब 23,7000 रुपये है, जबकि 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज की कीमत 2499 चीनी युआन यानी करीब 27,000 रुपये है. Oppo ने इस नए स्मार्टफोन को चीन की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है. इसकी बिक्री 29 अप्रैल से शुरू कर दी जायेगी.


फोटोग्राफी के लिए Oppo A92s में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें ड्यूल सेल्फी कैमरा सेंसरदिए गए हैं. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के फीचर्स के वारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है.लेकिन कुछ फीचर्स की जानकारी जरूर शेयर की हैं. इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया है. पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जोकि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और 5G सपोर्ट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा सेफ्टी के लिए इसमें  साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद हैं.


भारत में इस फोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा इस बारे में कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन माना जा रहा है कि भारत में लॉकडाउन के बाद इसे लॉन्च कर सकती है.


यह भी पढ़ें 

Xiaomi ने लॉन्च किया स्मार्ट वैक्यूम क्लिनर रोबोट, अब घर की सफाई होगी मोबाइल एप से कंट्रोल