नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपने Ace 2 को चीन में लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है. इसमें बेहतर डिस्प्ले के साथ चार रियर कैमरे और स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर का मिलेगा सपोर्ट मिलेगा. यह एक 5G रेडी स्मार्टफोन है.


कीमत


OPPO Ace2 को तीन वेरिएंट में उतारा है, जिसमें 8 GB रैम + 128 GB स्टोरेज, 8 GB रैम + 256 GB स्टोरेज और 12 GB रैम + 256 GB स्टोरेज  वेरिएंट शामिल हैं. आइये एक नजर डालते हैं इसके सभी वेरिएंट की कीमत पर.




  • OPPO Ace2: 8 GB रैम + 128 GB स्टोरेज: चीनी युआन 3,999 (करीब 43,200 रुपये)

  • OPPO Ace2: 8 GB रैम + 256 GB स्टोरेज: चीनी युआन 4,599 (करीब 49,700 रुपये)

  • OPPO Ace2: 12 GB रैम + 256 GB स्टोरेज: चीनी युआन 4,599 (करीब 49,700 रुपये)


नया OPPO Ace2 Aurora सिल्वर, Moon रॉक ग्रे और Fantasy पर्पल कलर ऑप्शन में मिलेगा. चीन में इसकी सेल 20 अप्रैल से शुरू होगी. भारत में इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.


स्पेसिफिकेशन


OPPO Ace2 में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर लगा है, इसमें 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है. यह एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलर 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया है, डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है और टच सैंपल रेट 180Hz है. फोन में 4,000 mAh की बैटरी लगी है जोकि 65 वॉट सुपरवोक फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G नेटवर्क, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे कई फीचर्स दिए हैं.


कैमरा सेटअप


नए OPPO Ace2 के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर शामिल किया है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगाया है.


इनसे होगा मुकाबला


नए OPPO Ace2 स्मार्टफोन का असली मुकाबला iQOO 3 5G  और Realme X50 Pro 5G से होगा. iQOO 3 5G  की कीमत 44,990 रुपये है जबकि Realme X50 Pro 5G की कीमत 37,999 रुपये से शुरू होती है. इन दोनों ही स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया है.


यह भी पढ़ें 



iPhone 12 सीरीज का iPad Pro जैसा हो सकता है डिजाइन, जानिए कब होगा लॉन्च