ग्लोबल स्मार्टफोन कंपनी OPPO ने भारतीय बाज़ार में अपनी मजबूत पकड़ बना रखी है. अपने पिछले शानदार स्मार्टफोन्स की ही तरह OPPO ने नया स्मार्टफोन F15 लॉन्च किया है. बेहतरीन डिजाइन के साथ  OPPO F15  में शानदार कैमरा दिया गया है साथ ही सॉफ्टवेयर और बैटरी के फ्रंट पर भी नए फीचर्स पेश किए गए हैं.


OPPO F15  में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस 48 मेगापिक्सल कैमरा वाला क्वॉड सेटअप दिया गया है. 48 मेगापिक्सेल के रियर कैमरा के साथ आपको प्रोफेशनल फोटोग्राफी जैसा अनुभव मिलेगा. 119 डिग्री एंगल पर काम करने वाला अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा को और ज्यादा शानदार बनाता है. इस सेंसर की मदद से  बड़े से बड़े ग्रुप फोटो आसानी से कैप्चर किए जा सकते हैं. कैमरा में मौजूद बेहतरीन क्वालिटी लैंस से अल्ट्रा वाइड एंगल पर भी प्रोफेशनल पोट्रेट सेट किए जा सकते हैं.



OPPO F15 के मैक्रो लेंस के ज़रिये 3 सेंटीमीटर तक की दूरी का भी फोटो खींचते समय ऑटो फ़ोकस कर सकते हैं. इस फीचर का इस्तेमाल करके आप बहुत ही करीब से भी बेहद शार्प फोटोग्राफ्स ले सकते हैं. इस फोन का कैमरा नाइट पोट्रेट मोड के साथ आता है जो कि रात के वक्त भी आपके फोटोग्राफ्स को नेचुरल और क्लियर बनाता है. पोट्रेट बोके मोड हर फोटो को बेहतरीन बैकग्राउंड मुहैया करवाता है. इसके अलावा F15 में यूजर्स के पास बोके मोड को अपने मुताबिक सेट करने का विकल्प भी मिलता है. इस फीचर का इस्तेमाल तस्वीर के क्लिक होने के बाद भी किया जा सकता है.


डिजाइन के फ्रंट पर OPPO F15 स्मार्टफोन बेहद ही खास है. स्मार्टफोन 7.9mm पतला है और इसका वजन मात्र 172 ग्राम है. स्मार्टफोन की स्क्रीन में 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो स्मार्टफोन को और ज्यादा आकर्षक बनाता है. डिजाइन को और खूबसूरत बनाने के लिए क्वॉड कैमरा सेटअप से अलग करते हुए फ्लैश लाइट को पतला और लंबा बनाया गया है.






OPPO F15 में दमदार बैटरी के साथ सुपरफ़ास्ट चार्जिंग के लिए VOOC फ्लैश चार्ज 3.0 सिस्टम दिया गया है. इसकी मदद से आपके फोन की बैटरी बहुत जल्द फुल चार्ज हो जाती है. इस स्मार्टफोन की 4000mAh की बैटरी अधिक इस्तेमाल होने पर भी एक दिन का बैकअप आराम से मुहैया करवाती है.


OPPO F15 को मिड रेंज सेगमेंट में रखा गया है.इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है.फ़ोन के स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया भी जा सकता है. ColorOS 6.1.2 के नए डिजाइन के साथ यूजर्स को पहले से बेहतर परफॉर्मेंस का अनुभव मिलता है. ColorOS 6 में स्मार्ट असिस्टेंट, AI आइस बॉक्स, स्मार्ट बार जैसे शानदार फीचर्स भी मिलते हैं.


OPPO F15 में इन डिसप्ले फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है जो कि महज 0.32 सेकेंड में काम करता है. 2400 x 1080 का एमोलेड डिस्प्ले आपको हाई डेफिनेशन अनुभव देता है. गेमिंग के अनुभव को बेहतरीन बनाने के लिए इस स्मार्टफोन में गेम बूस्ट 2.0 का सपोर्ट दिया गया है.OPPO F15की कीमत 19,990रुपए रखी गई है. ये स्मार्टफोन 16 जनवरी को लॉन्च किया गया है और इसकी पहली सेल 24 जनवरी से अमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी.






नया OPPO F15 अपने साथ कई आकर्षक ऑफर्स भी लेकर आया है. IDFC फर्स्टबैंक, होम क्रेडिट और एचडीबी फायनेंशियल सर्विसेज़ से ईएमआई के ज़रिए OPPO F15 खरीदा जा सकता है. अगर आप HDFC, ICICI और यस बैंक क्रेडिट/ डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके ये फ़ोन खरीदते हैं तो आपको ईएमआई पर 5% कैशबैक मिलेगा. वहीं बजाज फिनसर्व आपको ज़ीरो डाउन-पेमेंट ऑप्शन दे रहा है. रिलायंस जियो भी इस फ़ोन की खरीद पर 100% एडिशनल डाटा दे रहा है.


Powered by Oppo