नई दिल्ली: Oppo F15 एक बार फिर भारतीय मोबाइल बाजार में दस्तक देने को तैयार है. साल की शुरुआत में ही कंपनी ने इस फोन को लाइटनिंग ब्लैक और यूनिकॉर्न वाइट कलर में लॉन्च किया था. वहीं अब कंपनी Oppo F15 को ब्लेज़िंग ब्लू कलर में लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी एक प्रोमो विडियो के जरिए इसकी जानकारी दी. इस फोन में कलर के अलावा कोई और बदलाव नहीं किया गया है.
Oppo F15 के स्पेसिफिकेशंस
Oppo F15 में 6.4 इंच फुल एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. स्मार्टफोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ दिया गया है. इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी दी गई है. ये फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड है. इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली जी72 एमपी3 जीपीयू दिया गया है. ओप्पो के इस फोन में 8 GB रैम दी गई है.
अगर कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. ओप्पो के इस फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल सेकंडरी, 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट के अलावा 2 मेगापिक्सल के मोनोक्रोम लेंस दिया गया है. साथ ही सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. वहीं इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है जो कंपनी की VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी सपॉर्ट करती है.
कीमत
भारत में Oppo F15 की कीमत 21,990 रुपये रखी गई है. ये फोन ऑफलाइन और ऑनलाइन रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है. जब ये लॉन्च किया गया तो इसकी कीमत 19,900 रुपये थी लेकिन जीएसटी के बाद इसकी कीमत में इजाफा देखने को मिला. माना जा रहा है कि अब नए अवतार में कंपनी इसकी कीमत घटा सकती है.
Motorola One Fusion+ से होगा मुकाबला
ओप्पो के इस फोन की टक्कर Motorola One Fusion+ से देखने को मिल सकती है. इस फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिया है.यह स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसकी कीमत 16,999 रुपये रखी है. यह फोन Twilight ब्लू और Moonlight व्हाइट कलर ऑप्शन में मिलेगा.
ये भी पढ़ें
मिड सेगमेंट में Motorola One Fusion+ की एंट्री, इस फोन को मिलेगी असली टक्कर
जब खरीदना हो बेस्ट सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन, तो ये 5 ऑप्शन बन सकते हैं आपकी पसंद