नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO इस साल मार्च में अपना नया स्मार्टफोन OPPO F15s लॉन्च कर सकती है. हाल ही में कंपनी ने अपना नया OPPO F15 को बाजार में उतारा था लेकिन नया F15s कम कीमत में आएगा.


नए OPPO F15s का सीधा मुकाबला Redmi Note 8 सीरीज और Realme 5 सीरीज के स्मार्टफोन से माना जा रहा है. यानी, यह फोन बजट सेगमेंट के लोगों को टारगेट करेगा. इतना ही नहीं F सीरीज का यह पहला स्मार्टफोन होगा जो बजट रेंज में आएगा. हालांकि, इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया गया है. जबकि इससे पहले कंपनी इसी सीरिज में मिड रेंज स्मार्टफोन को पेश कर चुकी है.


Oppo F15 कीमत और फीचर्स


Oppo F15 की कीमत 19,990 रुपये रखी है. यह फोन सिर्फ 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में चार रियर कैमरे लगे हैं, जिनमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ के लिए और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. इसके अलावा इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


नए Oppo F15 में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है. डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है. इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है. परफॉरमेंस के लिये इसमें ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो P70 प्रोसेसर लगा है. यह फोन एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित कलर ओएस 6.1.2 पर काम करता है.


फोन में डुअल सिम का सपोर्ट मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.2, जीपीएस, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा. इसके अलावा पावर के लिए इसमें 4000mAh  की बैटरी है जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.