(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Oppo F17 और F17 Pro अगले महीने होंगे लॉन्च, Samsung के इस फोन से होगा मुकाबला
Oppo F17 और F17 Pro भारत में 2 सितम्बर को लॉन्च होने जा रहे हैं, ये दुनिया के सबसे स्लिम स्मार्टफोन होंगे.
नई दिल्ली: अगर आप मोटे और भारी स्मार्टफोन इस्तेमाल करने से परेशान हैं तो स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo अपना स्मार्टफोन F17 को अगले महीने लॉन्च करने की तैयारी में है. यह एक स्लिम स्मार्टफोन होगा. 2 सितंबर को कंपनी इस फोन को लॉन्च करेगी. इसके साथ ही कंपनी नया Oppo F17 Pro स्मार्टफोन भी लॉन्च करेगी जोकि 7.48 mm पतला होगा. Oppo F की कीमत 25,000 रुपये के आसपास हो सकती है.
नए Oppo F17 Pro में 6.43 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है. इस फोन का डिजाइन प्रीमियम होगा. इसका फोन का कुल वजन 164 ग्राम होगा. फोन में पंचहोल डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है.फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में चार कैमरे का सेटअप मिलेगा जबकि इसके फ्रंट में ड्यूल सेल्फी कैमरा मिल सकता है.
परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P95 प्रोसेसर मिल सकता है. इसके अलावा इस फोन को 30W की वूक फ्लैश चार्ज 4.0 का सपोर्ट मिलेगा. सेफ्टी के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 48 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल+ 2 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल के लेंस मिलेंगे. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल +2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर लेंस मिलेगा. इस फोन में 4000 mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है.
वहीं बात Oppo F17 की करें तो इसमें 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में चार रियर कैमरे का सेटअप मिल सकता है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें डुअल लेंस कैमरा सेटअप मिल सकता है.जिसमें 16 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल के लांस होंगे. इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है.
Samsung Galaxy A51
Oppo F सीरिज का मुकाबला, Samsung Galaxy A51 से होगा. इसकी कीमत 23,998 रुपये से लेकर 25,998 रुपये तक है.इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन में कंपनी ने अपना Exynos 9611 प्रोसेसर इस्तेमाल किया है जो कि Mali G72 GPU के साथ आता है. स्मार्टफोन में कंपनी ने 4000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया है.
स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है. Galaxy A51 में सैमसंग ने क्वॉड कैमरा सेटअप ही दिया है. स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जबकि 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा फोन में इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रेंट कैमरा है.
यह भी पढ़ें