(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Oppo F21 सीरीज के लॉन्च से पहले ही कीमत और फीचर्स हुए लीक, ये रही पूरी लिस्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ही स्मार्टफोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है. जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है.
ओप्पो भारत में अपने प्रीमियम स्मार्टफोन्स की नई सीरीज लॉन्च करने जा रही है. लॉन्च से पहले ही इस सीरीज के स्मार्टफोन्स के कुछ फीचर्स और कीमत के बारे में अलग अलग रिपोर्ट्स में जानकारियां सामने आ रही हैं. Oppo F21 Pro सीरीज, जिसमें Oppo F21 Pro और Oppo F21 Pro 5G मॉडल शामिल हैं, 12 अप्रैल को भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. आधिकारिक घोषणा से पहले, हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन्स के साथ-साथ प्राइस डिटेल्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। नए लीक के मुताबिक आने वाले ओप्पो F21 प्रो सीरीज़ के फोन में ट्रिपल रियर कैमरा होगा, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा. कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी पैक के साथ आएगा. Oppo F21 Pro के 4G वेरिएंट को स्नैपड्रैगन 680 के साथ लॉन्च किया जा सकता है जबकि 5G वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 695 SoC प्रोसेसर मिल सकता है.
कलर और कीमत
कीमत की बात करें तो Oppo F21 की कीमत करीब 22000 रुपये हो सकती है वहीं Oppo F21 5G की कीमत 26000 रुपये हो सकती है. कलर्स की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक Oppo F21 Pro कॉस्मिक ब्लैक और सनसेट ऑरेंज कलर में आ सकता है वहीं Oppo F21 Pro 5G को कॉस्मिक ब्लैक और रेनबो स्पेक्ट्रम में लॉन्च किया जा सकता है.
Oppo F21 Pro एंड्रॉयड 12 बेस कलर ओएस 12.1 के साथ आ सकता है वहीं Oppo F21 Pro 5G एंड्रॉयड 11 बेस कलर ओएस 12 पर काम कर सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ओप्पो एफ 21 प्रो में 6.43 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ही स्मार्टफोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है. जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है. वहीं एक कैमरा 2 मेगापिक्सल का और एक डेफ्थ सेंसर हो सकता है. Oppo F21 Pro में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है वहीं Oppo F21 Pro 5G में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है. दोनों ही स्मार्टफोन्स में 4500mAh की बैटरी मिल सकती है. जोकि 33 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है.
यह भी पढ़ें: आईफोन को टक्कर देने आ गया OnePlus का ये नया फोन, जानिये कीमत और फीचर्स
यह भी पढ़ें: 5 चीजें जो हाइब्रिड वर्क मॉडल में प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में मदद कर सकती हैं