OPPO F27 Pro Plus 5G Smartphone: भयंकर गर्मी के बीच लोगों के लिए अब बारिश ही एक इकलौती आस रह गई है. मानसून के लिए आपके क्या प्लान्स होने वाले हैं? कुछ लोगों के लिए चाय-पकौड़े इंजॉय करने का प्लान है तो कुछ लोग ऐसे हैं जो घर से बाहर जाकर इस मौसम का आनंद लेना चाहते हैं.


हम बारिश के पानी, झरनों के बीच खुद को कैप्चर तो करना चाहते है, लेकिन एक डर सताता है कि अगर फोन में पानी चला गया तो क्या होगा? मगर आपको अब डरने की जरा भी जरूरत नहीं है क्योंकि हम जिस फोन के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वो ऐसा फोन है जिसे आप पानी में जैसे चाहें वैसे इस्तेमाल कर सकते हैं. 


OPPO के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन का नाम Oppo F27 Pro Plus 5G है. OPPO F27 Pro Plus 5G भारत का पहला IP69-रेटेड स्मार्टफोन है. आइए इस फोन के फीचर्स के बारे में जानते हैं. 


OPPO F27 Pro Plus 5G के स्पेसिफिकेशन्स 


डिस्प्ले और कैमरा: OPPO के इस 5G फोन में आपको 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है. इसके अलावा इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है.इस फोन को दो कॉन्फिगरेशन- 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज में पेश किया गया है. अगर फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 प्रोसेसर का यूज किया गया है.


फोन के कैमरे की बात करें तो F27 Pro Plus में बैक में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है. वही फ्रंट में इसमें  8-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी मिलती है. 


F27 Pro Plus 5G की कीमत: OPPO ने इस फौन को दो कॉन्फिगरेशन 128GB और 256GB स्टोरेज में उतारा है. जहां 128GB स्टोरेज की कीमत 27 हजार 999 रुपये है. तो वहीं 256GB की कीमत 29 हजार 999 रुपये रखी गई है. इसके अलावा अगर हम कलर ऑप्शन की बात करें तो F27 Pro Plus 5G यूजर्स को डस्क पिंक और मिडनाइट नेवी में मिलेगा. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यही है कि OPPO F27 Pro Plus 5G भारत का पहला IP69-रेटेड स्मार्टफोन है.


फोन पर डिस्काउंट: OPPO के इस फोन को अगर आप बैंक ऑफर में खरीदते हैं तो आपको बड़ा डिस्काउंट मिलने वाला है. यूजर्स SBI और ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत तक के इंस्टेंट कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा कंपनी यूजर्स को 6 महीने तक के लिए नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन दे रही है. यूजर्स F27 Pro Plus 5G को Oppo India की वेबसाइट या फिर Amazon और flipkart पर जाकर भी खरीद सकते हैं.  इतना ही नहीं OPPO अपने यूजर्स के लिए 1000 रुपये के लॉयल्टी बोनस के साथ-साथ 1000 रुपये का एक्सचेंज बोनस का भी ऑप्शन दे रही है.


यह भी पढ़ें:-


पलक झपकते ही हो जाएंगे सारे काम! Google ने जीमेल के लिए रोलआउट किया Gemini