17 मार्च से खरीद पाएंगे OPPO का नया Find N2 Flip फोन, भारत में इतने रुपये का मिलेगा
17 मार्च से आप ओप्पो के फोल्डेबल फोन OPPO Find N2 Flip को खरीद पाएंगे. कंपनी ने मोबाइल फोन का इंडियन प्राइस रिवील कर दिया है.
OPPO Find N2 Flip Price: ओप्पो के फोल्डेबल फोन OPPO Find N2 Flip को आप 17 मार्च से खरीद पाएंगे. कंपनी ने स्मार्टफोन की कीमत रिवील कर दी है और आप इसे 89,999 रुपये में खरीद पाएंगे. इतना ही नहीं कंपनी ग्राहकों को 5,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट और 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है. हालांकि 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस उन्हें मिलेगा जो ओप्पो के फोन को एक्सचेंज करते हैं. जबकि जो लोग नॉन ओप्पो फोन को एक्सचेंज करेंगे उन्हें कंपनी 2,000 रुपये का बोनस दे रही है. मोबाइल फोन को आप मून लाइट पर्पल और एस्ट्रेल ब्लैक में ऑर्डर कर पाएंगे. भारत में ये स्मार्टफोन सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. आप 8 और 256gb में इसे खरीद पाएंगे.
एक नजर स्पेक्स पर डालिए
OPPO Find N2 Flip के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको 6.79 इंच की मेन डिस्प्ले और 3.26 इंच की कवर डिस्प्ले मिलती है. मोबाइल फोन 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. स्मार्टफोन में 4300 एमएएच की बैटरी मिलती है जो 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोटोग्राफी के लिए Find N2 Flip में आपको डुएल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्लस चिपसेट का सपोर्ट मिलता है.
Your world is about to flip open in amazement 🤩. Equipped with features you've always desired, the performance-packed stunner #OPPOFindN2Flip is here, make it yours for ₹89,999/- 🤑.
Get ready to #SeeMoreInASnap!#BestFlipPhone pic.twitter.com/tDnMYh4qCn
">
यहां से खरीद पाएंगे फोन
OPPO Find N2 Flip को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और ओप्पो के आधिकारिक स्टोर से खरीद पाएंगे.
16 मार्च को सैमसंग लॉन्च करेगा ये फोन
सैमसंग 16 मार्च को भारत में सैमसंग गैलेक्सी A54 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगा. स्मार्टफोन में 6.4 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगी. मोबाइल फोन में आपको 5000 एमएच की बैटरी और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है. स्मार्टफोन को कंपनी 30,000 रुपये के आसपास लॉन्च कर सकती है.
यह भी पढ़ें: कभी भूल जाएं iphone का पासवर्ड तो ऐसे कर सकते हैं अनलॉक, एक रुपया भी नहीं करना है खर्च