ओप्पो और रीयलमी समेत ये गेमिंग फोन भी भारत में इस हफ्ते होने वाले हैं लॉन्च, ये रही पूरी लिस्ट
इस सप्ताह प्रीमियम और बजट फ्रैंडली दोनों तरह के स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं. सबसे खास बात की गेमिंग भी भी इसें शामिल हैं.
![ओप्पो और रीयलमी समेत ये गेमिंग फोन भी भारत में इस हफ्ते होने वाले हैं लॉन्च, ये रही पूरी लिस्ट Oppo find X realme narzo 50 and iQOO 9 series launch this week in india upcoming mobile launch ओप्पो और रीयलमी समेत ये गेमिंग फोन भी भारत में इस हफ्ते होने वाले हैं लॉन्च, ये रही पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/06/82a49c95769f58a339beb7b630e3973f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि इस हफ्ते अभी कई स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं, इनके आने के बाद आपके पास ज्यादा ऑप्शन हो सकते हैं. हालांकि इसमें प्रीमियम और बजट फ्रेंडली दोनों तरह के स्मार्टफोन होने वाले हैं.
Realm Narzo 50: रीयलमी नारजो 50 24 फरवरी को लॉन्च होने वाला है. कंपनी ने इसके लॉन्च की पुष्टि एक टीजर के माध्यम से की थी. इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G96 गेमिंग प्रोसेसर मिल सकता है. इसके अलावा इसमें इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 4800mAh की बैटरी मिल सकती है. जिसके 33W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है.
iQOO 9 Series: iQOO 9 सीरीज 23 फरवरी को लॉन्च होने वाली है. इसकी फ्लिपकार्ट पर लिस्टिंग हो गई है. लिस्टिंग के मुताबिक कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन केवल 6 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाएगा. यह फोन पहले से ही चीन में सेल किया जा रहा है. चीन में बेची जा रही डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट दिया गया है. इसमें अल्ट्रा-फास्ट 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 4700mAh की बैटरी दी गई है.
Oppo Find X5: ओप्पो फाइंड एक्स 5 भी 24 फरवरी को लॉन्च होने वाला है. इसके 2 वेरिएंट लॉन्च हो सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके प्रो वर्जन में 6.7-इंच की क्वाड-एचडी + एमोलिड डिस्प्ले हो सकती है, जबकि स्टैंडर्ड वर्जन में 6.55 इंच की फुल एचडी + एमलिड फ्लैट डिस्प्ले हो सकती है. यह स्मार्टफोन्स 4800 mAh की बैटरी मिल सकती है. जो 80 वॉट के फास्ट चार्जर के सपोर्ट के साथ आ सकती है.
यह भी पढ़ें: वीवो ने अपनी इस सीरीज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन किया लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत और क्या हैं फीचर्स
यह भी पढ़ें: 6GB तक की रैम और 3 कैमरे के साथ लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन, कीमत 7499 रुपये
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)