ओप्पो ने अपना नया स्मार्टफोन Oppo K10 भारत में लॉन्च कर दिया है. इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें स्नैपड्रेगन 680 प्रोसेसर दिया गया है. फोन के कंपनी ने 2 वेरिएंट लॉन्च किए हैं. इस स्मार्टफोन को ब्लैक कार्बन और ब्लू फ्लैम कलर में लॉन्च किया है. इसे 29 मार्च से फ्लिपकार्ट और ओप्पो की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.


फोन में 6.59 इंच की डिस्प्ले दी गई है. कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है वहीं 2 कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं. कंपनी के मुताबित इसमें लो लाइट फोटोग्राफी के लिए नाइटस्कैप मोड भी दिया गया है. फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


कंपनी ने इसके 2 वेरिएंट लॉन्च किए हैं. एक वेरिएंट में 6 जीबी की रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. वहीं दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी की रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. फोन में माइक्रोएसडी कार्ड से इंटरनल मैमोरी को बढ़ाया जा सकता है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. जोकि 33 वाट सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट करती है.


कंपनी ने Oppo Enco Air 2 भी लॉन्च किए हैं. यहा ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट करता है. इयरबड्स 27mAh की बैटरी के साथ आते हैं. वहीं चार्जिंग केस 440mAh की बैटरी के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि यह 24 घंटे तक का प्लेबैक टाइम के साथ आते हैं. इन्हें यूएसबी टाइप सी चार्जर से चार्ज किया जा सकता है. कंपनी के मुताबिक इयरबड्स चार्ज होने में डेढ़ घंटे का समय लेते हैं वहीं चार्जिंग केस को 2 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. इनकी कीमत 2499 रुपये है. इन्हें फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है.


कीमत और ऑफर
कीमत की बात करें तो इसके 6जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 14999 रुपये है. वहीं इसके 8जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 16990 रुपये है. इसे SBI के कार्ड से खरीदने पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. बैंक ऑफ बड़ौदा और स्टैंडर्ड चार्टेड बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 1000 रुपये की छूट दी जा रही है.


यह भी पढ़ें: क्या है Google Keep ऐप? इसमें कैसे कलर और बैकग्राउंड कर सकते हैं चेंज, ये रहा स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस


ये भी पढ़ें: गूगल से कैसे डिलीट करें पिछले 15 मिनट की सर्च हिस्ट्री, जानिए क्या है तरीका