(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Oppo K9 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 35 मिनट में हो जाएगा फुल चार्ज, कीमत 22 हजार से भी कम
अगर आप 20 हजार की रेंज में एक शानदार 5G फोन खरीदना चाहते हैं तो Oppo K9 5G आपके लिए अच्छा ऑप्शन है. इस फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
ओप्पो (Oppo) ने नया Oppo K9 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है. ये फोन Oppo K7 5G का अपग्रेडेड वर्जन है जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था. ये एक मिड रेंज का शानदार 5G सपोर्ट वाला फोन है. ये फोन 'K' सीरीज़ का पहला 5G फोन है. इसमें मिडरेंज चिपसेट और 65W की फास्ट चार्जिंग दी गई है. दावा किया जा रहा है कि 5 मिनट में आपको 2 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा. इस फोन को कैमरे के लिहाज से भी काफी शानदार माना जा रहा है. इसमें क्वाड-कैमरा सेटअप के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है.
Oppo K9 5G के स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में 6.43-इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है. ये एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड फोन है. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन में 5G कनेक्टिविटी मिलेगी. गेमिंग के लिए भी इसे अच्छा फोन माना जा रहा है. इस फोन में 4,300mAh की दमदार बैटरी दी गई है, इस फोन में 65 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. दावा किया जा रहा है कि ये फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 35 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है.
Oppo K9 5G का कैमरा
इस फोन को कैमरे के लिहाज से काफी शानदार माना जा रहा है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है.
Oppo K9 5G की कीमत
फिलहाल इस फोन को चीन में लॉन्च किया गया है. इसके बेस वैरिएंट यानि 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 21,600 रुपये है. वहीं 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 25,000 रुपये है. इसे ब्लैक और ग्रेडियंट कलर में लॉन्च किया गया है.
मार्केट में 20 हजार की रेंज में ऐसे कई फोन हैं जो Oppo K9 को कड़ी टक्कर दे सकते हैं. हालांकि इस रेंज में ये शानदार 5G फोन है. इस फोन से वीवो V17 जैसे फोन को टक्कर मिल सकती है. 20 हजार के बजट में ये शानदार फोन है. इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. वहीं इसमें 48 मेगापिक्सल AI क्वाड रियर कैमरा दिया गया है. इस फोन की 6.44 इंच की एचडी स्क्रीन है. क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675AIE प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB का एस्टेंडेबल स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है. 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 18W ड्युल इंजन फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है.