स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo के स्मार्ट टीवी सेगमेंट में कदम रख लिया है. कंपनी ने टीवी सेगमेंट में कदम रखते हुए अपने पहले दो स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं. कंपनी ने इन्हें OPPO TV S1 और OPPO TV R1 के नाम से बाजार में प्रमोट किया है. इन टीवी में ओप्पो ने QLED Quantum Dot डिस्प्ले दिया गया है. आपको बता दें कि फिलहाल इन दोनों स्मार्ट टीवी को चीन में लॉन्च किया गया है. अन्य देशों में इसे बिक्री के लिए कब उपलब्ध कराया जाएगा, कंपनी ने अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.


हालांकि, कंपनी को mi की टीवी से खासा मुकाबला करना पड़ेगा.


क्या हैं ख़ास फीचर्स 


ओप्पो स्मार्ट टीवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें हुवावे, ऑनर स्मार्ट टीवी की तरह पॉप अप कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसकी मदद से आप सोशल मीडिया के जरिये वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं. ओप्पो टीवी के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसपर आप 4k वीडियो देख सकते है. इस टीवी में एचडीआर पैनल और डॉल्बी स्पीकर भी लगी मिल सकती हैं. इसमें अच्छे साउंड इफेक्ट के लिए पर्याप्त स्पीकर्स दिए गए हैं. अन्य फीचर्स में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, एथरनेट, एचडीएमआई 2.0, दो एचडीएमआई 2.1 और दो यूएसबी 3.0 जैसे फीचर्स मिलेंगे. ओप्पो के इस टीवी में 2 जीबी रैम दी गई है. इसके साथ यूजस को ब्लूटूथ रिमोट कंट्रोल मिलेगा जो टेक्नोलॉजी के मामले में इस टीवी को ख़ास बनाएगा.


जानिए क्या है इसकी कीमत


ओप्पो स्मार्ट टीवी S1 को चीन में CNY 7,999 यानि करीब 87,800 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं ओप्पो का दूसरा स्मार्ट टीवी R1 55 इंच स्क्रीन और 65 इंच स्क्रीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसके 55 इंच वाले मॉडल की कीमत भरतीय मुद्रा में करीब 36,200 रुपए है. 65 इंच वाला मॉडल करीब 47,200 रुपए में मिलेगा.


ये भी पढ़ें :-


जानिए क्या हैं स्मार्ट लाइट्स, इस दीवाली कैसे आप इनसे बना सकते हैं घर को रौशन


iPhone 12 सीरीज के फोन की स्क्रीन रखें खास ख्याल, टूटने पर देने होंगे 20 हजार रुपए