आजकल सभी मोबाइल कंपनियां अपने 5G स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर रही हैं. अब Oppo ने अपना A53 5G को लॉन्च किया है. ये फोन Oppo A53 का ही 5G वर्जन है. कंपनी ने इस फोन को 2 रैम और 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया गया है.


Oppo A53 5G के 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत करीब 14,600 रुपये रखी गई है. वहीं इसके 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है. आप इस फोन को लेक ग्रीन, सीक्रेट नाइट ब्लैक और स्ट्रीमर पर्पल कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.


Oppo A53 5G के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 720 प्रोसेसर दिया गया है. इसके 4G वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर दिया गया था. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड ColorOS 7.2 पर बेस्ड है. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 120Hz टच सैम्पलिंग रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले दिया गया है. 5G वेरिएंट में 6GB तक रैम दिया गया है. फोन में 4,040mAh की बैटरी दी गई है. 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 16MP प्राइमरी सेंसर, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP पोट्रेट सेंसर मिलेगा. सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है. फोन की इंटरनल मेमोरी 128GB की है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.


इन स्मार्टफोन से होगा मुकाबला
Oppo A53 5G को टक्कर देने के लिए मार्केट में कई 5G स्मार्टफोन मौजूद हैं. इसमें google pixel 4A 5G, Realme 7 5G, Vivo X 60 और Moto G 5G जैसे फोन शामिल हैं.