(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ColorOS 13: Oppo के नए Operating System का अपडेट सिर्फ इन Devices को मिलेगा
ColorOS 13 के पहले राउंड में अगस्त में ही Oppo Find X5 और Find X5 Pro के लिए जारी किया जाएगा. दूसरा राउंड में सितंबर में Find X3 Pro और Reno8 Pro 5G फोन में अपडेट मिलेगा.
Oppo New Operating System: स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो (Oppo) ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के नए वर्जन ColorOS 13 को ग्लोबली लॉन्च किया है. कंपनी का नया ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13 के लिए पेश किया गया है. इसमें कई सारे मजेदार और यूजफुल फीचर्स जोड़े गए है. कंपनी ने ColorOS 13 को सपोर्ट करने वाले डिवाइस की लिस्ट भी पेश की है. खबर यह भी है कि कंपनी ने कई दिन पहले से ही इस ऑपरेटिंग सिस्टम की बीटा टेस्टिंग शुरू कर दी थी. अनुमान लगाया जा रहा है कि ColorOS 13 को सबसे पहले इसी महीने Oppo Find X5 और Find X5 Pro स्मार्टफोन के लिए रोलआउट किया जाएगा.
ColorOS 13 के फीचर्स
ओप्पो के इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम को नए अवतार में लॉन्च किया गया है, इसमें एक्वामॉर्फिक डिजाइन और नए फॉन्ट दिए गए हैं. ColorOS 13 में रीडिंग कैपेसिटी में सुधार के साथ नोटिफिकेशन और विजेट्स ले-आउट में बदलाव पेश किया गया है. कंपनी के मुताबिक, इसमें बैटरी लाइफ को भी बेहतर बनाया गया है. इस ऑपरेटिंग सिस्टम में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले जैसे फीचर्स की नई सीरीज भी शामिल की गई है. कंपनी ने दावा किया है कि ColorOS 13 में यूजर्स को स्टेबल और स्मूथ एक्सपीरियंस मिलेगा.
इन फोन में मिलेगा अपडेट
पहला राउंड
ColorOS 13 के पहले राउंड में अगस्त में ही Oppo Find X5 और Find X5 Pro के लिए जारी किया जाएगा.
दूसरा राउंड
- दूसरा राउंड अगले महीने से शुरू होगा. इसमें सितंबर में Find X3 Pro और Reno8 Pro 5G फोन में अपडेट मिलेगा.
- इसके बाद अक्टूबर महीने में F21 Pro, K10 5G, A77 5G, Reno8 5G, Reno7 Pro 5G, Reno7 5G, Reno7, Reno6 5G, और A76 में अपडेट मिलेगा.
- इसके बाद नवंबर महीने में Reno5 Pro, F21 Pro 5G, F19 Pro+, K10, Reno7 Z 5G, Reno6 Pro 5G, Reno6 Pro 5G Diwali Edition, Reno6 Z 5G, Reno5 Pro 5G और A96 स्मार्टफोन में अपडेट दिया जाएगा.
- दिसंबर माह में OPPO Find X2 Pro Automobili Lamborghini Edition, Find X5 Lite 5G, Find X3 Neo 5G, Find X3 lite 5G, Find X2 Pro, Find X2 के साथ Reno8, Reno8 Z 5G, Reno5 5G, Reno5 Z 5G फोन में यह अपडेट दिया जाएगा.
तीसरा राउंड
तीसरे राउंड को 2023 की शुरुआत में जारी किया जाएगा, इसमें लगभग 25 डिवाइस के लिए ColorOS 13 का अपडेट पेश किया जाएगा, जिसमें Reno6 Lite, Reno5, Reno5 Marvel Edition, Reno5 F, Reno5 Lite, Oppo Pad Air, Reno8 Lite 5G, Reno7 Lite 5G, Reno7 A, Reno6, और Reno5 A शामिल होंगे.
OnePlus 10T 5G पर ऑफर की बहार, मिल रहा 18 हजार का बंपर Discount