Oppo Reno 10 Series Launch Date: अगले महीने लॉन्च होने वाले कई स्मार्टफोन सीरीज में से एक सीरीज Oppo Reno 10 भी है. कंपनी ने इस सीरीज की लॉन्चिंग कन्फर्म कर दी है. हालांकि अभी लॉन्च डेट अनाउंस नहीं हुई है. लॉन्च से पहले इस सीरीज की कुछ डिटेल्स कंपनी ने शेयर की हैं. ओप्पो इस सीरज के तहत 3 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी जिसमें Oppo Reno 10, Oppo Reno 10 Pro और Oppo Reno 10 Pro+ शामिल है. कम्पनी इस बार इस सीरीज में टेलीफोटो लेंस देने वाली है जो इस सीरज की USP रहने वाली है.
मिलेगा ट्रिपल कैमरा सेटअप
ओप्पो ने बताया कि Oppo Reno 10 Pro+ में 3x ऑप्टिकल ज़ूम को सपोर्ट करने वाला एक पेरिस्कोप लेंस होगा जबकि Oppo Reno 10 और Oppo Reno 10 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 64MP का टेलीफोटो कैमरा होगा. ओप्पो ने कहा कि ये इंडस्ट्री का सबसे अधिक मेगापिक्सेल वाला टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा है जो 1/2-इंच इमेज सेंसर द्वारा समर्थित है और ये लोगों को 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ पोर्ट्रेट खींचने की सुविधा देता है. साथ ही इसमें
OIS का सपोर्ट और 120x हाइब्रिड ज़ूम भी मिलता है. टेलीफोटो के अलावा फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी होगा. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए लोगों को 32MP का कैमरा मिलेगा.
फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के मुताबिक फोन स्लीक प्रोफाइल और कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा. ओप्पो रेनो 10 प्रो प्लस में Qualcomm’s Snapdragon 8+ Gen 1 का सपोर्ट मिल सकता है.
अगले महीने लॉन्च इतने फोन
Motorola Razr 40 सीरीज- 3 जुलाई
IQOO Neo 7 Pro 5G- 4 जुलाई
Oneplus Nord 3 और Nord CE 3 5G- 5 जुलाई (ग्लोबली)
Nothing Phone 2- 11 जुलाई
Samsung Galaxy M34 5G- 26 जुलाई (लीक्स)
Realme Narzo 60 5G- जुलाई सेकंड वीक (लीक्स)
यह भी पढ़ें; कलर ब्लाइंड भी TV पर देख सकेंगे देश दुनिया, सैमसंग ने ऐड किया ये नया मोड, टीवी पर मिलेगा सॉफ्टवेयर अपडेट