Oppo Reno 11 5G: ओप्पो कंपनी के लगभग सभी स्मार्टफोन अपनी बेहतरीन कैमरा क्वालिटी और शानदार डिस्प्ले के लिए जानी जाती है. रेनो सीरीज के स्मार्टफोन्स में भी ओप्पो पिछले कई सालों से शानदार कैमरा और डिस्प्ले देती आ रही है, और इस बार भी ऐसा ही होने वाला है. आइए हम आपको ओप्पो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज के बारे में बताते हैं.
ओप्पो रेनो 11 जल्द होगा लॉन्च
नए साल यानी 2024 में यह कंपनी ओप्पो रेनो 11 सीरीज को लॉन्च करने वाली है. इस सीरीज के स्मार्टफोन्स को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है, क्योंकि इस नई अपकमिंग फोन सीरीज का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गया है. फ्लिपकार्ट पर लाइव पेज के मुताबिक यह फोन सीरीज जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है, और लाइव हो चुके लैंडिंग पेज के मुताबिक यह फोन पोर्ट्रेट फोटोग्राफी के लिए खास होगा. आइए हम आपको इस फोन सीरीज के डिजाइन, डिस्प्ले, बैटरी और कैमरा क्वालिटी के बारे में बताते हैं.
हालांकि, अभी तक इस बात की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है कि ओप्पो रेनो 11 सीरीज के तहत कौन-कौन से स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे, लेकिन लैंडिग पेज में फोन को दो कलर वेरिएंट दिखाया गया है. इससे पता चलता है कि इस सीरीज में दो फोन लॉन्च किए जा सकते हैं. एक फोन सिल्वर कलर में एक खूबसूरत बैक डिजाइन के साथ आएगा. वहीं, दूसरा फोन लाइट ग्रीन कलर का होगा, जो एक शानदार बैक डिजाइन के साथ लॉन्च किया जाएगा.
बेहतरीन होगी कैमरा क्वालिटी
स्मार्टफोन की पिक्चर को देखकर पता चल रहा है कि इस फोन के पिछले हिस्से में तीन कैमरे हो सकते हैं, जिसमें एक कैमरा 50MP के अल्ट्रा क्लियर मेन कैमरा लेंस के साथ आएगा, जिसमें OIS फीचर भी मौजूद होगी. इसके साथ-साथ फोन के पिछले हिस्से में 32MP का टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा लेंस भी दिया गया है. इस फोन का बैक कैमरा 112 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ आने वाली है.
ओप्पो के स्मार्टफोन हमेशा शानदार सेल्फी कैमरा के लिए जाने जाता है, और कंपनी ने रेनो 11 सीरीज के सेल्फी कैमरा में भी कोई कमी नहीं छोड़ी है. फोन में 32 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-क्लियर सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस सेल्फी कैमरा में IMX709 फ्लैगशिप सोनी सेंसर का इस्तेमाल किया गया है.