नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Reno 3A को जापान में लॉन्च किया है. यह मिड रेंज सेगमेंट में उतारा गया है. Reno सीरिज में इससे पहले कंपनी Reno 3 और Reno 3 Pro को भी ग्लोबल मार्केट में उतारा चुकी है. आइये जानते हैं क्या कुछ खास और नया है नए Reno 3A में.
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेंसर देखने को मिलते हैं. इसके अलावा इसके फ्रंट में16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
स्पेसिफिकेशन
Oppo Reno 3A में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल है. परफॉरमेंस के लिए फोन में क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया है. यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलर ओएस 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन में 4,025 mAh की बैटरी दी गई है.कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, वाई-फाई, ड्यूल सिम, और टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गये हैं.
कीमत
Oppo Reno 3A की कीमत की बात करें तो इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वर्जन की कीमत JPY 39,800 (करीब 28,100 रुपये) रखी है. इस फोन व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन मिलेंगे. भारत में इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.
Vivo V19 से होगा मुकाबला
Oppo Reno 3A का सीधा मुकाबला Vivo V19 से है. कीमत की बात करें तो V19 के 8 GB रैम + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,990 रुपये है. यह फोन Piano Black और Mystic silver कलर ऑप्शन में मिलेगा. नए V19 में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है. डिस्प्ले बेहद ब्राइट और कलरफुल है.परफॉर्मेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर दिया है.यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
फोटोग्राफी के लिए इसके 48MP + 8MP + 2MP+2MP रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में ड्यूअल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 32MP+ 8MP के कैमरे दिए हैं. इस फोन में 4,500mAh की बैटरी दी है जोकि 33W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ है.
यह भी पढ़ें