Oppo Reno 7 सीरीज में ला रहा सस्ता स्मार्टफोन, इन फीचर्स के साथ कल होगा लॉन्च
इसमें 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी मिलेगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है. यह एक 5जी स्मार्टफोन होगा और वाई फाई 5 के सपोर्ट के साथ आएगा.
Oppo Reno 7Z 5G की घोषणा कर दी गई है. नया स्मार्टफोन Oppo Reno 7 लाइनअप में शामिल हो गया है जिसमें पहले से ही वैनिला Oppo Reno 7 5G और Oppo Reno 7 Pro 5G शामिल हैं. नया स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G SoC प्रोसेसर के साथ आ रहा है, जिसमें 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलने वाली है. Oppo Reno 7Z 5G में 6.43-इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ है. यह सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी के साथ आने वाला है.
Oppo Reno 7Z 5G की कीमत का अभी ऐलान नहीं किया गया है. ओप्पो थाईलैंड के एक ट्वीट के मुताबिक, कीमत और उपलब्धता की डिटेल्स की घोषणा 3 मार्च को स्थानीय समयानुसार शाम 4:30 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे) की जाएगी. इसकी घोषणा ओप्पो थाईलैंड के सोशल मीडिया चैनलों पर की जाएगी. आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टिंग के अनुसार, Oppo Reno 7Z 5G को दो कलर ऑप्शन- कॉस्मिक ब्लैक और रेनबो स्पेक्ट्रम में पेश किया जाएगा.
ओप्पो रेनो 7Z 5G एंड्रॉयड 12 बेस ColorOS 12 के साथ आएगा. यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन होगा जो कि नैनो सिम सपोर्ट करेगा. इसके कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मिलने वाला है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है. वहीं दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने वाला है.
इसमें 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी मिलेगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है. यह एक 5जी स्मार्टफोन होगा और वाई फाई 5 के सपोर्ट के साथ आएगा. फोन में 33 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई है. फोन का कुल वजन 173 ग्राम है. इस स्मार्टफोन को कल थाइलैंड में लॉन्च किया जाएगा. भारत में इसे कब लॉन्च किया जाएगा इसकी कोई जानकारी नहीं है.
यह भी पढ़ें: एंड्रॉयड स्मार्टफोन में कैसे बदलें डिफॉल्ट ब्राउजर, ये है पूरा प्रोसेस
यह भी पढ़ें: वनप्लस नॉर्ड 3 जानिए कब हो सकता है लॉन्च, 150W फास्ट चार्जिंग के अलावा मिल सकते हैं ये फीचर