Oppo Reno 8 Series ने अपने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से मचाया गदर, जानें तीनों Smartphones की क्वालिटीज
Oppo Reno 8 Series Launched: सभी फोन सभी अलग-अलग चिपसेट से ओपरेट होते हैं और कई खासियतों के साथ आते हैं. यहां उनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताया गया है.
![Oppo Reno 8 Series ने अपने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से मचाया गदर, जानें तीनों Smartphones की क्वालिटीज Oppo Reno 8 Series Launched: OPPO Reno 8, OPPO Reno 8 Pro And OPPO Reno 8 Pro+ Features And Specifications Oppo Reno 8 Series ने अपने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से मचाया गदर, जानें तीनों Smartphones की क्वालिटीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/24/932ba5871ba08eb5b851e6792637934c_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Oppo Reno 8 Series के लॉन्च का इंतजार अब खत्म हो चुका है. स्मार्ट फोन ब्रांड Oppo ने अपनी न्यू रेनो सीरीज में शानदार फोन्स को शामिल किया है, जिसमें रेनो 8 प्रो भी शामिल है, जो स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिप वाला पहला फोन है. ओप्पो ने इस हफ्ते की शुरुआत में चीन में ब्रांड के रेनो 8 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए. सीरीज में तीन डिवाइस शामिल हैं - OPPO Reno 8, OPPO Reno 8 Pro और OPPO Reno 8 Pro+ फोन सभी अलग-अलग चिपसेट से ओपरेट होते हैं और कई खासियतों के साथ आते हैं. यहां उनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में सबकुछ बताया गया है.
OPPO Reno 8 Series हुई लॉन्च:
शानदार फीचर्स और गुड स्पेसिफिकेशन वाले अच्छे फोन्स की तलाश में हैं तो OPPO Reno 8 Series आपके लिए एक अच्छी पिक बन सकती है. बता दें कि ब्रांड ने नई स्मार्टफोन सीरीज ओपो रेनो 8 सीरीज को लॉन्च कर दिया गया है. हालांकि इस सीरीज के तीनों स्मार्ट फोन्स को फिलहाल केवल चीन में लॉन्च किया गया है. कहा जा रहा है कि आने वाले समय में इस सीरीज के स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च किया जाएगा.
1) ओप्पो रेनो 8 (Oppo Reno 8)
Oppo Reno 8 में 6.43-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ है. फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 चिपसेट से ओपरेट होता है और यह 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा. इसमें एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है और फेस अनलॉक के लिए सपोर्ट है.
फोन में पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा है, जिसमें 2MP का ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर और दूसरा 2MP का मैक्रो सेंसर है. 32MP का फ्रंट कैमरा, 4,500mAH की बैटरी और 80W सुपर फ्लैश चार्जिंग है. रेनो 8 बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 12-बेस्ड ColorOS 12.1 के साथ आता है. इसकी कीमत CNY 2,499 (करीब 29,000 रुपये) है.
2) ओप्पो रेनो 8 प्रो (OPPO Reno 8 Pro)
ओप्पो रेनो 8 प्रो थोड़ा बड़ा 6.62-इंच FHD + AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है. यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट द्वारा ओपरेट होता है. ये 700-सीरीज़ सेगमेंट में स्नैपड्रैगन की लेटेस्ट चिप, साथ ही 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. इस फोन में दो ट्रिपल कैमरा है लेकिन आपको रेनो 8 प्रो पर 50MP मेन और 2MP मैक्रो कैमरा के साथ 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में अभी भी 32MP का कैमरा है.
कुछ और फिचर्स में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, 80W सुपर फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी और ब्लूटूथ 5.3 शामिल हैं. ओप्पो रेनो 8 प्रो (लगभग 34,900 रुपये) से शुरू होता है और बॉक्स से बाहर Android 12-बेस्ड ColorOS 12.1 के साथ आता है.
3) ओप्पो रेनो 8 प्रो+ (OPPO Reno 8 Pro+)
रेनो 8 प्रो+ में 6.7 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ है. फोन MediaTek Dimensity 8100 से ओपरेट होता है, जो OnePlus 10R और Realme GT Neo 3 जैसे फोन को भी पावर देता है. फोन में 12GB रैम और 256GB रैम तक का स्टोरेज मिलता है.
डिवाइस को 50MP रेयर कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा के साथ ओप्पो रेनो 8 प्रो जैसा ही कैमरा सेटअप मिलता है, लेकिन कैमरा डिस्प्ले को बढ़ाने के लिए मारियाना मैरीसिलिकॉन एक्स चिप भी शामिल की गई है. अन्य स्पेसिफिकेशन में 80W सुपर फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी और एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं. ओप्पो रेनो 8 प्रो+ (लगभग 43,000 रुपये) से शुरू होता है और बॉक्स से बाहर Android 12-बेस्ड ColorOS 12.1 के साथ आता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)