सेल्फी लवर्स और Vloggers की हुई मौज, लॉन्च हुआ Oppo Reno 8T 5G, फीचर्स एकदम पैसा वसूल
ओप्पो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन ओप्पो रेनो 8T 5G आज लॉन्च कर दिया है. साथ ही कंपनी ने ओप्पो Enco Air3 वॉयरलैस इयरबड्स भी लॉन्च किए हैं.
Oppo Reno 8T 5G: चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने बाजार में अपना नया स्मार्टफोन ओप्पो रेनो 8T 5G को आज लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में आपको 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा,6.7 इंच की एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले और 256GB का इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. जानिए स्मार्टफोन की कीमत क्या रहेगी.
स्पेसिफिकेशन
The upgrade you’ve been waiting for is coming just at ₹29,999/-
— OPPO India (@OPPOIndia) February 3, 2023
Loaded with a luxurious 120Hz 3D Curved Screen, 108MP Portrait Camera, 1 Billion Colour Display, 67W SUPERVOOC Charging & more-the #OPPOReno8T 5G is class apart 😎 🏁
Available from 10th Feb.#AStepAbove
Oppo Reno 8T 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच की एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. मोबाइल फोन ऑक्टा कोर मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर पर काम करता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. इस स्मार्टफोन में आपको 8GB रैम और 256gb तक का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा. कैमरा के लिहाज से देखें तो ये स्मार्टफोन जबरदस्त रहने वाला है क्योंकि इसमें आपको 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, और 2 मेगापिक्सल दो कैमरा मिलेंगे. वही, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. कुल मिलाकर सेल्फी लवर्स और ब्लॉगर के लिए ये स्मार्टफोन बेहतरीन रहने वाला है. ओप्पो रेनो 8T 5G में आपको 4800 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
इतनी है कीमत
Oppo Reno 8T 5G के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है. इस मोबाइल फोन को आप सनराइज गोल्ड और मिडनाइट ब्लैक कलर में खरीद पाएंगे. यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए 10 फरवरी से उपलब्ध होगा. हालांकि ग्राहक चाहे तो प्री-ऑर्डर भी स्मार्टफोन को कर सकते हैं.
इयरबड्स भी हुए लॉन्च
ओप्पो ने स्मार्टफोन के अलावा ओप्पो Enco Air3 वॉयरलैस इयरबड्स भी लॉन्च किए हैं. कंपनी ने इन्हें ओप्पो Enco Air3 के सक्सेसर के तौर पर लांच किया है. इयरबड्स एक बार चार्ज करने पर 31 घंटे तक चलाए जा सकते हैं. इन्हें IP54 की रेटिंग मिली हुई है.
वनप्लस जल्द लॉन्च करेगा अपने 2 स्मार्टफोन
वनप्लस 7 फरवरी को भारत में अपने 2 नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. सभी की निगाहें वनप्लस 11 5G पर टिकी हुई हैं क्योकि इसमें शानदार कैमरा और दमदार प्रोसेसर मिलने की बात कहीं जा रही है. कुछ लोग तो ये तक बोल रहे हैं कि इस फोन के बाद DSLR की उतनी जरूरत नहीं पड़ेगी क्योकि इस फोन का कैमरा गजब का रहें वाला है.
यह भी पढ़ें:
96Wh फास्ट चार्जिंग वाले Infinix के इन चार लैपटॉप की सेल शुरू, बस इतनी है शुरुआती कीमत