13 अप्रैल को Oppo Reno Ace 2 स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है. इस फोन के खास फीचर्स की जानकारी TENAA लिस्टिंग पर आ चुकी है. Oppo का यह फोन खास फोटोग्राफी लवर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इतना ही नहीं इसमें 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी भी मिलेगी. आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Oppo Reno Ace 2 में एज-टू-एज स्क्रीन मिल सकती है. फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले जोकि 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आएगा. इसके डिस्प्ले के ऊपर, बाईं तरफ छोटा सा डिस्प्ले कट-आउट दिया गया है. फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. फोन में नीचे की तरफ आपको अल्ट्रा सिम बेजल देखने को मिलेंगे
फोटोग्राफी के लिए नए Oppo Reno Ace 2 स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. जिसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का एक डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस मिलेंगे. रियर कैमरे से 4K विडियो शूट किये जा सकते हैं. इसके अलावा सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा, इस कैमरे से Full HD विडियो शूट किये जा सकते हैं.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए Oppo Reno Ace 2 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट मिलेगा. इसके अलावा इस फोन में 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज तक के ऑप्शन आपको मिलेंगे.इसके अलावा यह फोन 65 वॉट की वायर्ड और 40 वॉट की वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट करता है. वही यह फोन ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड कलर ओएस पर काम करेगा. फिलहाल फोन की कीमत के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है. इसके बारे में सभी जानकारी इसके लॉन्च पर ही पता चल पाएंगी.
यह भी पढ़ें-