OPPO Reno7 5G: टेलीकम्युनिकेशन की दिग्गज कंपनी भारतीय एयरटेल और जियो ने कुछ समय पहले ही देश के प्रमुख शहरों में 5G नेटवर्क की सेवा शुरू की है. 4G के मुकाबले 5G नेटवर्क बेहतर स्पीड, अच्छा कॉलिंग एक्सपीरियंस और नेटवर्क सपोर्ट प्रदान करता है. 5G नेटवर्क लॉन्च होने के बाद ग्राहक 5G स्मार्टफोन की ओर रुख कर रहे हैं. हालांकि बाजार में अच्छे 5G फोन अभी बजट रेंज के अंदर उतने नहीं हैं. आमतौर पर अगर आपको एक अच्छा 5G स्मार्टफोन चाहिए जिसमें अच्छा कैमरा, स्टोरेज, रैम आदि हो तो इसकी कीमत 22,000 रुपये से लेकर 25 से 30 हजार के करीब जाती है. '
भारत में बजट स्मार्टफोन सबसे ज्यादा खरीदें और बेचे जाते हैं. मोबाइल कंपनियां भी इस पर काम कर रही हैं और आने वाले समय में बाजार में बजट रेंज के अंदर एक से बढ़कर एक 5G स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे. लेकिन, इस बीच अगर आप 4G से 5G में स्विच होने की सोच रहे हैं और कम बजट में एक अच्छा 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इस वक्त ई-कॉमर्स वेबसाइट पर एक शानदार डील चल रही है जहां आप 38,000 रुपये के फोन को मात्र 8,499 रुपये में खरीद सकते हैं. जानिए क्या है ये ऑफर.
सेल में मोबाइल फोन की कीमत
ओप्पो रेनो 7 5जी के 8GB रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट पर ये ऑफर चल रहा है जिसके तहत आप इस स्मार्टफोन को 8,499 रुपये में घर ला सकते हैं. वैसे बाजार में स्मार्टफोन की कीमत 38,000 रुपये है लेकिन, ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 32 परसेंट की छूट के बाद ये 25,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
ये है ऑफर
अगर आप इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके खरीदते हैं तो आपको 5 परसेंट का कैशबैक मिलेगा. दूसरी तरफ, इस मोबाइल फोन पर एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी दिया जा रहा है जिसके तहत आप 17,500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपका पुराना स्मार्टफोन अच्छी कंडीशन में होना चाहिए, तभी आपको पूरी राशि का लाभ मिलेगा. सभी ऑफर का लाभ मिलने के बाद इस मोबाइल फोन की अंतिम कीमत 8,499 रुपये हो जाएगी जो एमआरपी पर लगभग 46 परसेंट की छूट होगी.
Oppo Reno 7 5G के फीचर्स
Oppo Reno 7 5G में ग्राहकों को 6.43 इंच की एमोलेड डिस्पले देखने को मिलेगी. मोबाइल की स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 द्वारा प्रोटेक्टेड है. ये स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट द्वारा संचालित है और 4500 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ आता है. फोटोग्राफी के लिए इस मोबाइल फोन में रियर साइड पर एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं जिसमें 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
इन मोबाइल फोन पर भी मिल रही अच्छी डील
रियल मी ने भारत में 'गोल्डन फेस्टिवल' सेल शुरू कर दी है जिसमें कंपनी अलग-अलग ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर उपलब्ध अपने प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दे रही है. रियल मी 10 प्रो 5G स्माटफोन (8/128GB) को आप फ्लिपकार्ट से 13 परसेंट डिस्काउंट के बाद 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही इस पर 17,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. इस स्मार्टफोन के ब्लैक कलर के वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है जो 6 जीबी की रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. रियल मी के अन्य स्मार्टफोन पर भी 1,000 रुपये से लेकर 2,000 तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.