Oppo Pad Air Launch Date: भारत में एंड्रॉइड टैबलेट की मार्केट में Samsung का दबदबा है. इसके बाद Xiaomi और Realme जैसे ब्रांड के टैबलेट लिस्ट में आते है, लेकिन अब Samsung, Xiaomi और Realme को जोरदार मुकाबला मिलने जा रहा है, क्योंकि Oppo ब्रांड भी भारत की टैबलेट मार्केट में एंट्री करने जा रहा है. Oppo के पहले टैबलेट Oppo Pad Air की कल (18 जुलाई 2022) को लॉन्चिंग होने जा रही है. आइए इस टैबलेट के बारे में विस्तार से जानते हैं 


Oppo Pad Air के Specifications



  • Oppo Pad Air टैबलेट 10.36 इंच डिस्प्ले साइज में लॉन्च हो सकता है.

  • Oppo Pad Air का स्क्रीन रिफ्रेश रेट 60Hz का हो सकता है.

  • Oppo Pad Air टैब को 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है. इसके अलावा, इसमें 3 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट मिल सकता है. साथ ही, 512 जीबी माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट दिया जा सकता है.

  • Oppo Pad Air टैब को LPDDR4x रैम सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है.

  • Oppo Pad Air टैब में प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट सपोर्ट मिल सकता है. साथ ही, यह टैब adreno 610 GPU सपोर्ट के साथ आएगा.

  • Oppo Pad Air के रियर पैनल पर 8 मेगापिक्सल कैमरा मिल सकता है. इसके अलावा सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल कैमरा सपोर्ट दिया जा सकता है.

  • अनुमान है कि Oppo Pad Air टैबलेट एंड्रॉइड 12 बेस्ड Color OS सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा.

  • पावर बैकअप के तौर पर टैबलेट में 7,100mAh बैटरी सपोर्ट मिल सकता है, जिसे 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है.

  • कनेक्टिविटी फीचर्स के लिए टैब में Wi-Fi 5, ब्लूटूथ वी5.1 और USB टाइप-सी पोर्ट दिया जा सकता है.

  • Oppo Pad Air क्वॉड स्पीकर्स और Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आएगा.

  • Oppo Pad Air के साथ Oppo Pencil और Smart Magnetic सपोर्ट मिल सकता है.


Oppo Pad Air की कीमत


Oppo Pad Air को भारत में 15,000 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है. यह एक बजट फ्रेंडली टैब होगा. ऐसी सूचना मिल रही है कि कंपनी फिलहाल टैब को सिंलग स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च करेगी.


Iphone के लिए खास पेशकश, Stuffcool ने लॉन्च किया 10000mAh का पावरबैंक, लुक है शानदार