OPPO के दो नए स्मार्टफोन जल्द ही होंगे लांच, Samsung, Realme और Redmi से होगा असली मुकाबला
Oppo जल्द ही अपने दो नए स्मार्टफोन Oppo A12 और Oppo A11k को भारत में लांच करने की तैयारी कर रही है. ये दोनों ही स्मार्टफोन बजट और मिड रेंज सेगमेंट में आएंगे.
नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन कंपनी Oppo अगले हफ्ते अपने दो नए स्मार्टफोन Oppo A12 और Oppo A11k को भारत में लांच करने की तैयारी कर रही है. ये दोनों ही स्मार्टफोन बजट और मिड रेंज सेगमेंट में आएंगे. सोशल मीडिया में भी इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में जिक्र किया गया है. आइए जानते हैं इनके संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में कीमत की बात करें तो OPPO A11k भारत में संभावित कीमत 9 हजार रुपये हो सकती है जबकि OPPO A12 की कीमत 12 हजार रुपये के आस-पास होने की उम्मीद है.
OPPO A12 और A11k के फीचर्स
OPPO A12 के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.22 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिल सकता है. इसके अलावा यह फोन 4GB रैम के साथ आएगा. परफॉरमेंस के लिए इसमें मीडियाटेक हीलियो P35 SoC प्रोसेसर मिल सकता है. जबकि फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा. वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. पावर के लिए इस फोन में 4,320mAh की बैटरी मिलेगी.
बात OPPO A11k के संभावित फीचर्स की बात करें तो यह फोन 2GB रैम और 32GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है. बाकी इस फोन के बारे में कोई और जानकारी फिलहाल नही मिली है. लेकिन ऐसा अनुमान है कि इसमें बाकी सब फीचर्स वैसे ही होंगे जो OPPO A12 में दिए होंगे. OPPO के स्मार्टफोन कीमत के मामले में महंगे होते हैं लेकिन इनमें क्वालिटी भी मिलती है.
इनसे होगा मुकाबला
भारत में OPPO A12 और A11k का सीधा मुकाबला samsung, realme और redmi जैसे ब्रांड्स से होगा. इस समय बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में मुकाबला काफी तगड़ा है. हर कंपनी ने हर बजट के हिसाब से कई स्मार्टफोन पेश किये हैं. लेकिन आप वही स्मार्टफोन खरीदें जो आपके बजट और कीमत में फिट आता हो.
यह भी पढ़ें