1 लाख वाला MacBook Air केवल 53 हजार रुपये में खरीदने का मौका, ऐसी डील के लिए करना होगा फिर लंबा इंतजार
MacBook Air : एप्पल मैबुक एयर पर ये ऑफर आपको ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर मिलेगा. यहां इसकी प्राइस 99,990 रुपये है. जिस पर आपको अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में 62,990 रुपये में खरीद सकते हैं.
![1 लाख वाला MacBook Air केवल 53 हजार रुपये में खरीदने का मौका, ऐसी डील के लिए करना होगा फिर लंबा इंतजार Opportunity to buy MacBook Air worth Rs 1 lakh for only Rs 53 thousand then you will have to wait a long time for such a deal 1 लाख वाला MacBook Air केवल 53 हजार रुपये में खरीदने का मौका, ऐसी डील के लिए करना होगा फिर लंबा इंतजार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/05/96dfe75acf56dad8d904c6dc71523d5c1696515289478852_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MacBook Air : बहुत जल्द ई-कॉमर्स साइट पर सेल शुरू होने वाली है. इस सेल में 1 लाख रुपये वाला MacBook Air केवल 53 हजार रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है. अगर आप इस डील से चूक जाते हैं, तो आपको फिर इसके लिए एक साल का इंतजार करना होगा.
आपको बता दें 8 अक्टूबर से अमेजन ग्रेट इंडिया फेस्टिव सेल और फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डे सेल शुरू होने वाली है. इन सेल में आपको ब्रांडेड एप्पल, सैमसंग सहित दूसरे कंपनियों के प्रोडक्ट पर बेहतरीन छूट मिलेगी. अगर आप भी इसका फायदा उठाना चाहते हैं, तो MacBook Air पर मिलने वाले ऑफर की जानकारी हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं.
MacBook Air पर डिस्काउंट
एप्पल मैबुक एयर पर ये ऑफर आपको ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर मिलेगा. यहां इसकी प्राइस 99,990 रुपये है. जिस पर आपको अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में 62,990 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर आपके पास एसबीआई बैंक कार्ड हैं, तो उस पर 3,750 रुपये की छूट का लुत्फ उठा पाएंगे. इसके बाद इफेक्टिव प्राइस 59,240 रुपये रह जाएगी. इतना ही नहीं, इसके बाद आप अधिकतम 6,241 रुपये एक्सचेंज ऑफर हासिल कर पाएंगे. इस तरह ऐपल मैकबुक एयर एम1 की कीमत 52,999 रुपये रह जाती है.
MacBook Air के स्पेसिफिकेशन्स
ऐपल मैकबुक एयर एम1 में 13.30 इंच डिस्प्ले दी गई है. इसका रेजोल्यूशन 2560/1600 पिक्सल है. लैपटॉप में M1 चिपसेट दिया गया है. यह 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में ब्लूटूथ, 2 यूएसबी पारोट, हेडफोन और माइक कॉम्बो जैसे पोर्ट्स दिए गए हैं. लैपटॉप MacOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसाक वजन 1.29 किग्रा. है.
आपको बता दें अमेजन और फ्लिपकार्ट की फेस्टिव सेल में आपको मोबाइल, लैपटॉप, होम अप्लाईस सहित दूसरे प्रोडक्ट पर भी बेहतरीन छूट मिलेगी. इन ई-कॉमर्स साइट पर ये छूट 50 से 60 प्रतिशत तक हो सकती है. ऐसे में अगर आप अगली साल की गर्मी के लिए एसी भी खरीदना चाहते हैं, तो ये आपके लिए बेस्ट टाइम हो सकता है.
यह भी पढ़ें :
5 ऐसे Fitness Band जो आपके हेल्थ और लुक का रखेंगे पूरा ख्याल, बेस्ट यहां से चुनिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)