Nothing Phone (2) : नथिंग ने अपने Nothing Phone (2) की प्राइस में जबरदस्त कटौती की है. इस कटौती के बाद नथिंग का ये फोन रिकॉर्ड सस्ता मिल रहा है. अगर आप भी Nothing Phone (2) को सस्ती कीमत पर खरीदना चाहते हैं, तो आपको जल्दी करनी चाहिए, क्योंकि ये ऑफर सीमित समय के लिए है और दोबारा आपको ये मौका मिले न मिले ये कहा नहीं जा सकता.


Nothing Phone (2) की प्राइस 


नथिंग फोन (2) को 49,999 रुपये में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के ऑप्शन में लॉन्च किया गया था, जो आपको फिलहाल 5000 रुपये सस्ता मिल रहा है, ऐसे में Nothing Phone (2) को आप केवल 44,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन वाले वेरिएंट को 44,999 में पेश किया गया था, जिसे आप केवल 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं. आपको बता दें नथिंग फोन 2 पर कई दूसरे ऑफर्स भी मिल रहे हैं. 


Nothing Phone (2) पर दूसरे ऑफर्स


नथिंग फोन 2 पर आपको 10 प्रतिशत की छूट और मिल सकती है, इसके लिए आपको केनरा बैंक के कार्ड से भुगतान करना होगा. वहीं फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के कार्ड पर आपको 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी. इसके अलावा अगर आप एक्सचेंज ऑफर का बेनिफिट लेना चाहते हैं, तो आपने पुराने फोन के बदले अधिकतम 27400 रुपये की छूट पा सकते हैं. आपको बता दें अगर आपको ये सभी ऑफर्स मिलते हैं, तो Nothing Phone (2) को आप केवल 12,599 रुपये में खरीद सकते हैं.


Nothing Phone (2) के फीचर्स


नथिंग फोन 2 में FHD+ रेजोलूशन के साथ 6.7-इंच सेंटर-पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है. OLED पैनल में 120Hz रिफ्रेश रेट और बेहतरीन बेज़ेल्स है. ये फोन एड्रेनो 730GPU के साथ क्वालकॉम के 4nm स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC से लैस है. नथिंग फोन 2 में 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है, और ये 12GB तक की रैम के साथ आता है.


कैमरे के तौर पर फोन (2) का प्राइमेरी सेंसर 50 मेगापिक्सल f/2.2 सैमसंग JN1 सेंसर के अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा के साथ आता है, जो कि EIS और 114-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू को सपोर्ट करता है. फ्रंट की तरफ इस नए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का Sony IMX615 सेंसर के साथ f/2.45 अपर्चर और 1/2.74 इंच सेंसर साइज़ में आता है.


यह भी पढ़ें : 


warning! सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के चक्कर में फंसे, तो चिपकेगा घटिया सामान