पाकिस्तान में शुरू होगी Starlink की सर्विस, सरकार से मिली हरी झंडी, जानिए कितनी होगी प्लान की कीमत
पाकिस्तानी सरकार ने एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को टेंपरेरी NOC दे दी है. इसके साथ ही पाकिस्तान में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू होने का रास्ता खुल गया है.

पड़ोसी देश पाकिस्तान में जल्द ही लोग Starlink की सेवाओं का आनंद उठा पाएंगे. यहां की सरकार ने सैटेलाइट इंटरनेट मुहैया करवाने वाली Elon Musk की इस कंपनी को टेंपरेरी NOC दे दी है. पाकिस्तान की IT मंत्री शजा फातिमा ने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के निर्देश पर स्टारलिंक को टेंपरेरी रजिस्ट्रेशन दिया गया है. इसके साथ ही पाकिस्तान में स्टारलिंक की सेवाएं शुरू होने का रास्ता खुल गया है.
सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस हो सकेगी शुरू- फातिमा
फातिमा ने कहा कि सभी सिक्योरिटी और रेगुलेटरी एजेंसी की सहमति के बाद स्टारलिंक को टेंपरेरी NOC दी गई है. इसके साथ ही पाकिस्तान में सैटेलाइट इंटरनेट सेवाओं की औपचारिक लॉन्चिंग हो सकेगी. उन्होंने कहा कि देश में इंटरनेट सेवाओं और IT इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार की तरफ यह बड़ा कदम है. बता दें कि स्टारलिंक ने पिछले साल पाकिस्तान में अपनी सर्विस शुरू करने के लिए आवेदन किया हुआ था और लंबे समय से वह हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रही थी.
अनुमानित लागत देखकर उड़े लोगों के होश
कुछ दिन पहले सामने आई एक रिपोर्ट में पाकिस्तान में स्टारलिंक के प्लान की संभावित कीमत के बारे में बताया गया था. इसके मुताबिक, घर पर इस्तेमाल के लिए स्टारलिंक के प्लान की कीमत प्रति महीने 6,800-28,000 पाकिस्तानी रुपये रह सकती है. इसमें यूजर्स को 50-250Mbps की स्पीड मिलेगी. इसके अलावा स्टारलिंक की सर्विस लेने के लिए जरूरी हार्डवेयर की लागत 97,000 पाकिस्तानी रुपये (भारतीय मुद्रा में लगभग 30,000 रुपये) आ सकती है.
कमर्शियल प्राइसिंग और भी महंगी
कमर्शियल यूज के लिए स्टारलिंक की सर्विस और भी महंगी पड़ेगी. 100-500 Mbps की स्पीड के लिए कमर्शियल यूजर्स को हर महीने 80,000-95,000 पाकिस्तानी रुपये चुकाने होंगे. कमर्शियल यूजर्स के लिए इंस्टॉलेशन भी महंगा पड़ेगा और उन्हें इसके लिए 2.20 लाख पाकिस्तानी रुपये देने पड़ सकते हैं. हालांकि, अभी तक कंपनी की तरफ से इन कीमतों की पुष्टि नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें-
जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है फोन की बैटरी? ये हो सकते हैं कारण, ऐसे करें ठीक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

