पाकिस्तान की खराब हालत का असर, विदेशों से फोन आयात घटा, टेलीकॉम के अन्य सामान की खरीद भी कम
आर्थिक मोर्चे पर पाकिस्तान की हालत ठीक नहीं है. इसका असर स्मार्टफोन और टेलीकॉम के सामान के आयात पर भी दिख रहा है, जिसमें सालाना आधार पर गिरावट दर्ज की गई है.
पाकिस्तान की खराब आर्थिक हालत का असर वहां के लोगों की जिंदगी पर पड़ रहा है. इसका सीधा नतीजा मोबाइल फोन के आयात पर नजर आ रहा है. ताजा जानकारी के अनुसार, मौजूदा वित्तीय वर्ष के पहले 5 महीनों (जुलाई-नवंबर 2024) में फोन आयात में 7 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है. जुलाई से नवंबर तक पाकिस्तान ने 570 मिलियन डॉलर के फोन आयात किए हैं, जबकि पिछले साल इसी अवधि में उसने विदेशों से 616 मिलियन डॉलर के फोन आयात किए थे.
मासिक आधार पर और भी गिरावट
मासिक आधार पर देखा जाए तो नवंबर में आयात और कम हुआ है. अक्टूबर में पाकिस्तान में विदेशों से 174 मिलियन डॉलर के फोन आए थे, जबकि नवंबर में 14 प्रतिशत गिरावट के साथ लगभग 150 मिलियन डॉलर के फोन ही आयात किए गए. हालांकि, सालाना आधार पर नवंबर में आयात लगभग 2 प्रतिशत बढ़ा है.
टेलीकॉम सामान के आयात में भी कमी
पाकिस्तान में न केवल फोन आयात कम हुआ है बल्कि टेलीकॉम से जुड़े हर प्रकार के आयात में कमी आई है. पिछले साल नवंबर में पाकिस्तान ने 235 मिलियन डॉलर का टेलीकॉम से जुड़ा सामान मंगवाया था, जबकि इस साल नवंबर में वह केवल 184 मिलियन डॉलर का सामान मंगवा सका.
स्थानीय स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग बढ़ी
लोकल मैन्युफैक्चरिंग पाकिस्तान के लिए राहत की सांस लेकर आई है. पिछले कुछ महीनों से लोकल मैन्युफैक्चरिंग में इजाफा देखा जा रहा है. इस साल के पहले 9 महीनों (जनवरी से सितंबर) की बात की जाए तो पाकिस्तान के मैन्युफैक्चरिंग और असेंबलिंग प्लांट्स ने 2.25 करोड़ हैंडसेट का प्रोडक्शन किया है. अकेले सितंबर में 21 लाख से अधिक मोबाइल फोन का प्रोडक्शन किया गया. 2.25 करोड़ मोबाइल में से लगभग 88 लाख 2G फोन और लगभग 1.4 करोड़ स्मार्टफोन्स थे.
पाकिस्तान में लगभग एक तिहाई 2G यूजर्स
पाकिस्तान में 2G डिवाइस यूजर्स की बड़ी संख्या है. पाकिस्तान टेलीकम्यूनिकेशन अथॉरिटी (PTA) के अनुसार, देश के कुल मोबाइल यूजर्स में से 64 प्रतिशत स्मार्टफोन यूज करते हैं, जबकि 36 प्रतिशत के पास 2G डिवाइसेस हैं.
ये भी पढ़ें-
iPhone और Samsung के महंगे फोन्स में भी नहीं मिलते चाइनीज फोन के ये फीचर्स, बढ़ने लगी डिमांड