Parcel Scam में फंसा दिल्ली का इंजीनियर, 3 घंटे तक रहा डिजिटल अरेस्ट, खाते से उड़े 9 लाख रुपये
Cyber Fraud in Delhi: फेक पार्सल स्कैम के नाम पर पहले शख्स को डराया गया और फिर 3 घंटे तक उसे डिजिटल अरेस्ट कर रखा गया. इसके बाद 9 लाख रुपये का चूना लगाया गया.
Parcel Scam in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में Parcel Scam का एक ताजा मामला सामने आया है. यहां एक पार्सल के नाम पर एक इंजीनियर को निशाना बनाया गया है. इतना ही नहीं, शख्स को 9 लाख रुपये का चूना भी लगाया गया है. पूरा मामला जानकार हर कोई हैरान है.
आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फेक पार्सल स्कैम के नाम पर पहले शख्स को डराया गया और फिर 3 घंटे तक उसे डिजिटल अरेस्ट कर रखा गया. इसके बाद 9 लाख रुपये का चूना लगाया गया. दरअसल, ग्रेटर नोएडा में रहने वाले एक इंजीनियर एक MNC कंपनी में काम करते हैं. शुक्रवार सुबह उनके पास कॉल आया और कॉल करने वाले शख्स की पहचान एक कुरियर कंपनी के कर्मचारी के रूप में हुई. इसके बाद कॉलर ने बताया कि उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल विदेश भेजे जाने वाले पार्सल के साथ हुआ है. इसके बाद कॉलर ने बताया कि पार्सल में ड्रेग समेत कई अन्य प्रतिबंधित सामान भी मिले हैं. कॉलर ने साथ ही बताया कि एनसीबी की पूछताछ के बाद इस शिपमेंट को रोक दिया गया है.
अपराधियों ने शख्स को किया परेशान
इसके बाद शख्स को बुरी तरह डराया-धमकाया गया और कॉलर खुद को एनसीबी ऑफिसर बताया. इसके बाद उन्हें दूसरा कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को साइबर सेल से बताया. इसके बाद दोनों ने शख्स को परेशान करना शुरू किया. दोनों स्कैमर्स ने शख्स को 3 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा. इसके बाद साइबर ठगों ने शख्स के बैंक डिटेल्स की जानकारी हासिल की और 9 लाख से ज्यादा रुपये का लोन ले लिया. इसके बाद अपराधियों ने 9.95 लाख रुपये अलग अलग खातों में ट्रांसफर करा लिए. अपराधियों ने शख्स को डराया, धमकाया और यहां तक कि फेक आईडी भी शेयर किए. पूरे मामले की जांच अब साइबर थाने की टीम कर रही है.
ये भी पढ़ें-