Paris Olympic Yusuf Dikec: तुर्की के निशानेबाज यूसुफ डिकेक (Yusuf Dikec) आजकल सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. प्रतियोगिता में इनका निराला अंदाज लोगों को काफी पसंद आया है. निशानेबाजी में नॉर्मल चश्मा पहनना और एक हाथ जेब में रखना, यह टशन ही इनके सोशल मीडिया पर वायरल होने की वजह बना है. बता दें कि पेरिस ओलंपिक में यूसुफ डिकेक ने सिल्वर मेडल जीता है. वहीं हालही में इन्होंने एक्स पर टेस्ला (Tesla CEO) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) से एक मुश्किल सवाल पूछा है जिसके बाद से वह फिर से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं.
क्या पूछा सवाल
दरअसल, यूसुफ डिकेक ने सोमवार को एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए एलन मस्क से सवाल पूछा है. इन्होंने लिखा, ‘हाय एलन, क्या आपको लगता है कि भविष्य में रोबोट जेब में हाथ डालकर ओलंपिक मेडल जीत सकता है? इस्तांबुल में इस विषय पर चर्चा करने के संबंध में क्या विचार है?’ यह इन्होंने मेडल जीतने के बाद एलन मस्क से एक्स पर पोस्ट के जरिए पूछा है.
एलन मस्क ने दिया जवाब
यूसुफ डिकेक के सवाल पर जवाब देते हुए एलन मस्क ने लिखा है, ‘ रोबोट हर बार सेंटर में निशान लगाएंगे. मैं इस्तांबुल जाने के लिए उत्सुक हूं. यह दुनिया के महान शहरों में से एक है.’ एलन मस्क के इस जवाब के बाद से ही एक्स पर कई यूजर्स की भी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
यूजर्स के फनी कमेंट्स
एक्स पर यह पोस्ट वायरल होने के बाद कई यूजर्स के कमेंट्स भी आ रहे हैं. इसमें एक यूजर लिखता है कि, क्या रोबोट ऐसा करते हुए अच्छे लंगेंगे. इसके बाद एक दूसरे यूजर का भी कमेंट आता है, रोबोट को आपस में लड़वाना काफी मजेदार होगा, इनमें से देखा जा सकता है कि कौन कितनी देर तक टिक सकेगा. इसके बाद माना जा रहा है कि एलन मस्क एक इस्तांबुल दौरा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
BSNL के बाद Jio लाया एक सस्ता प्लान, मात्र इतने रुपये में खत्म होगी पूरे 11 महीने की टेंशन