Paris Olympic Games 2024: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में एक के बाद एक नये अपडेट सामने आते रहते हैं. इसी बीच सामने आया है कि Paris Olympics 2024 में एआई का इस्तेमाल जमकर हो रहा है. इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी यानी IOC ने अप्रैल महीने ओलंपिक को लेकर एआई एजेंडा पेश किया था जोकि अब पेरिस ओलंपिक गेम्स के दौरान अहम रोल निभा रहा है. एक्टिविटी ट्रैकर या फिर साइबर क्राइम रोकना हो, ओलंपिक में हर चीज को लेकर एआई का यूज हो रहा है. 


पेरिस ओलंपिक 2024 की ब्रॉडकास्टिंग सर्विस के लिए भी एआई का ही इस्तेमाल हो रहा है और साथ ही हाइलाइट वीडियो भी क्रिएट की जा रही है. ब्रॉडकास्टिंग के लिए ओलंपिक कमेटी ने वर्ल्ड वाइड ओलंपिक पार्टनर अलीबाबा के साथ पार्टनरशिप की है. अलीबाबा इसमें मल्टी कैमरा रीप्ले सिस्टम प्रोवाइड कराता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये मल्टी कैमरा एआई पावर के साथ आते हैं. 


पहली बार AI की मदद से डेटा होगा कैप्चर


ओलंपिक गेम्स में एआई के इस्तेमाल को लेकर IOC के प्रेसिडेंट का कहना है कि एआई का इस्तेमाल ओलंपिक गेम्स को और ज्यादा टिकाऊ बनाएगा. यह पहला मौका है जब एआई की मदद से डेटा कैप्चर होगा और साथ ही एनर्जी को मैनेज किया जायेगा. 


AI Power Monitoring System को एथलीट के हिसाब ये डिजाइन किया गया है ताकि उसे ऑनलाइन खतरों से बचाया जा सके. इसमें एआई सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये आने वाले मैसेजेस को मॉनिटर करता है और गलत की भनक लगने पर इसे एथलीट से दूर ही रखता है. IOC का कहना है कि एआई सिर्फ पेरिस ओलंपिक तक सीमित नहीं है बल्कि ये भविष्य में होने वाले ओलंपिक गेम्स को भी और ज्यादा बेहतर करने वाला हैं. 


यह भी पढ़ें:-


'9:30 बजे तक पैसा जमा कर दो, नहीं तो...', गैस कनेक्शन का फर्जी मैसेज भेज ऐसे अपना शिकार बना रहे स्कैमर्स