नेटफ्लिक्स, होटस्टार, अमेजन प्राइम, हुलू का पासवर्ड किसी के साथ शेयर किया तो हो सकती है जेल!
Netflix, Disney+ और Amazon Prime Video का पासवर्ड शेयर करना जल्द ही यूके में अवैध माना जा सकता है.
![नेटफ्लिक्स, होटस्टार, अमेजन प्राइम, हुलू का पासवर्ड किसी के साथ शेयर किया तो हो सकती है जेल! Password sharing for Video streaming services like Netflix Disney Hotstar Amazon Prime Hulu etc will be illegal soon in the UK नेटफ्लिक्स, होटस्टार, अमेजन प्राइम, हुलू का पासवर्ड किसी के साथ शेयर किया तो हो सकती है जेल!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/21/e88892135e50d1d49dd3569c67a2cd691671642783290460_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
OTT Password Sharing: पासवर्ड शेयरिंग की वजह से नेटफ्लिक्स को काफी घाटा हो रहा है. इसके समाधान के लिए नेटफ्लिक्स लंबे समय से काम कर रही है. ऐसे में नेटफ्लिक्स के लिए राहत वाली खबर और ओटीटी का पासवर्ड शेयर करने वालो के लिए बुरी खबर आई है. एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नेटफ्लिक्स, डिज़नी+ हॉटस्टार और अमेज़न प्राइम वीडियो का पासवर्ड शेयर करने वालो पर जल्द ही कार्रवाई की जा सकती है. हालांकि यह कार्रवाई भारत नहीं बल्कि यूके में होगी.
TorrentFreak ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ब्रिटिश इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस की अपडेट की गई प्राइवेसी गाइडलाइंस में कहा गया है कि "स्ट्रीमिंग सेवाओं पर पासवर्ड साझा करना", जिसमें Disney+ जैसे कई लोकप्रिय प्लेटफॉर्म शामिल हैं, को कानूनी तौर पर कॉपीराइट कानून को तोड़ने वाले अधिनियम के रूप में माना जा सकता है.
आईपीओ का जवाब
पासवर्ड साझा करने से जुड़ी इस खबर के स्पष्टीकरण के लिए आईपीओ से संपर्क किया गया, इसपर एजेंसी ने कहा, "आपराधिक और नागरिक कानून में कई प्रावधान हैं जो पासवर्ड साझा करने के मामले में लागू हो सकते हैं जहां इरादा उपयोगकर्ता को भुगतान के बिना कॉपीराइट संरक्षित कार्यों तक पहुंचने की अनुमति देना है." इन प्रावधानों में परिस्थितियों के आधार पर अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन, धोखाधड़ी या सेकेंडरी कॉपीराइट उल्लंघन शामिल हो सकते हैं. .
नेटफ्लिक्स एक्स्ट्रा मेंबर्स पर लेगी एक्स्ट्रा चार्ज
यूके के नए मानदंडों के मुताबिक, यूके में स्ट्रीमिंग सर्विस का पासवर्ड शेयर करने वालों पर धोखाधड़ी/या कॉपीराइट कानून के उल्लंघन के लिए कानूनी रूप से मुकदमा चलाया जा सकता है. नेटफ्लिक्स ने पहले घोषणा की थी कि वह अगले साल से पासवर्ड शेयर करने वाले अकाउंट्स को मॉनिटाइज करेगी. कंपनी ने कहा था कि वह अगले साल से 'extra members' के साथ अपना पासवर्ड शेयर करने वाले खातों को चार्ज करना शुरू कर देगी.
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)