Paytm New Feature: Paytm से अब बिना इंटरनेट भी कर सकेंगे भुगतान, TAP TO PAY फीचर में मिलेगा और भी बहुत कुछ
Paytm ने पिछले दिनों ‘टैप टु पे सर्विस’ की शुरुआत की. इसके तहत पेटीएम यूजर्स बिना इंटरनेट के भी वर्चुअल कार्ड्स से पेमेंट कर सकते हैं. विस्तार से जानते हैं इस फीचर के बारे में.
![Paytm New Feature: Paytm से अब बिना इंटरनेट भी कर सकेंगे भुगतान, TAP TO PAY फीचर में मिलेगा और भी बहुत कुछ Paytm launch tap to pay feature, now you can pay to any merchant without internet by using this option Paytm New Feature: Paytm से अब बिना इंटरनेट भी कर सकेंगे भुगतान, TAP TO PAY फीचर में मिलेगा और भी बहुत कुछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/09/0260611639d906fe60855194bdd0e8f8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Paytm Money Transfer: कई बार ऐसा होता है कि आप किसी दुकानदार या स्टोर (Store) में शॉपिंग के बाद पेटीएम (Paytm) से पेमेंट की कोशिश कर रहे होते हैं, लेकिन इंटरनेट (Internet) में दिक्कत की वजह से आप ऐसा नहीं कर पाते. आपको काफी देर तक इंतजार भी करना पड़ता है, लेकिन अब आपको इस तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. दरअसल पेटीएम (Paytm) ने इस तरह की दिक्कतों को देखते हुए ‘टैप टु पे सर्विस’ शुरू की है. इसके तहत पेटीएम यूजर्स (Paytm Users) रिटेल दुकानों पर इंटरनेट के बिना भी अपने वर्चुअल कार्ड्स (Virtual Cards) से पेमेंट कर सकते हैं. आइए विस्तार से जानते हैं इस खास फीचर के बारे में.
क्या है इस फीचर में खास
‘टैप टु पे’ सर्विस की सबसे खास बात ये है कि इससे यूजर्स POS मशीन पर अपने फोन को टैप करके पेटीएम रजिस्टर्ड कार्ड से तुरंत भुगतान कर सकेंगे. यही नहीं, अगर फोन लॉक हो तब भी पेमेंट हो जाएगा. यह सर्विस एंड्रॉइड (Android) और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म के लिए है. यूजर्स अपने पेटीएम ऐप (Paytm App) पर सेव किए गए अपने डेबिट (Debit Card) या क्रेडिट कार्ड (Credit Card) को आसानी से ‘टैप टु पे’ सर्विस को एक्टिवेट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Instagram New Feature: अब इंस्टाग्राम पर देख सकेंगे उनके भी ज्यादा पोस्ट जिन्हें आप फॉलो नहीं करते, जल्द आएगा नया फीचर
इस तरह शुरू कर सकते हैं ये सर्विस
अगर आप पेटीएम के इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
- सबसे पहले पेटीएम ऐप को ओपन करें.
- अब टैप टु पे होम पर “Add New Card” को क्लिक करें या कार्ड लिस्ट से सेव्ड कार्ड को चुनें.
- इसके बाद कुछ जरूरी जानकारी मांगी जाएगी, उसे भर दें.
- अब सेवा शर्तों को स्वीकार करके सब्मिट कर दें.
- जो कार्ड आपने जोड़ा है, अब उससे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आएगा.
- उस ओटीपी को डालते ही आपके फोन में टैप टु पे सर्विस शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें : Tips and Trick: Whatsapp पर इस तरह शेड्यूल करें मैसेज, हर कोई रह जाएगा हैरान, नहीं छूटेगा कोई बर्थडे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)