Confirmed Train Ticket : Paytm ने ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए 'गारंटीड सीट असिस्टेंस' फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स ट्रेन टिकट बुक करते समय कन्फर्म सीट पा सकेंगे. यह सुविधा यूजर्स को उनकी पसंदीदा ट्रेन में कन्फर्म टिकट बुक करने के लिए कई ट्रेन विकल्प प्रदान करेगी.


पेटीएम गारंटीड सीट असिस्टेंस 


यह फीचर यूजर्स को सुनिश्चित करेगी कि यात्रा करने वाले लोगों (विशेषकर दिवाली जैसे त्योहारी सीजन के दौरान) को टिकटों की वेटिंग या लंबी प्रतीक्षा सूची के बारे में चिंता न करनी पड़े. इस फीचर की मदद से अब यूजर्स को ट्रेन में कंफर्म सीट मिलेगी. अगर आप भी फेस्टिव सीजन में यात्रा करने वाले है, तो आपके लिए ये फीचर बहुत काम आ सकता सकता है.  पेटीएम गारंटीड सीट असिस्टेंस के काम करने के तरीके की बात करें, तो फीचर यूजर्स को आसपास के कई बोर्डिंग स्टेशन का विकल्प सजेस्ट करता है, जिससे आपकी वेटिंग टिकट कंफर्म होने की संभावना बढ़ जाती है.


कैसे काम करता है पेटीएम गारंटीड सीट असिस्टेंस ? 


यहां हम आपको पेटीएम गारंटीड सीट असिस्टेंस यूज करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इसके लिए यहां हम आपको इस फीचर के स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं.



  • सबसे पहले आपको पेटीएम ऐप पर अपने गतव्य स्टेशन के लिए ट्रेन सर्च करनी होती है.

  • यहां यूजर्स को ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए 'वैकल्पिक स्टेशन' विकल्प मिलेंगे. विकल्प तभी दिखाई देगा जब चयनित ट्रेन टिकट प्रतीक्षा सूची में हो.

  • एक बार जब आपको वैकल्पिक स्टेशन से टिकट कंफर्म मिल रहा है.

  • तो आप अपने यहां से बोर्डिंग टिकट बुक कर सकते हैं.


Paytm पर ट्रेन टिकट बुकिंग


सभी प्रमुख एयरलाइंस, बस ऑपरेटरों और आईआरसीटीसी के साथ साझेदारी के कारण पेटीएम यात्रा बुकिंग के लिए सबसे पसंदीदा ऑनलाइन प्लेटफार्मों में से एक होने का दावा करता है. ट्रेन टिकट बुकिंग पर, यूजर्स को गेटवे शुल्क के तौर पर कुछ नहीं देना होता. साथ यूपीआई पर टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा, यूजर्स पेटीएम ऐप पर लाइव ट्रेन रनिंग स्टेटस और पीएनआर स्टेटस भी देख सकते हैं.


यह भी पढ़ें : 


Samsung ने कंफर्म किया एंड्रॉयड 14 अपडेट, गैलेक्सी सीरीज के इन फोन्स में मिलेगा ये