Paytm Mall Freedom Sale के खत्म होने में बाकी चंद घंटे, इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट
यह सेल 11 अगस्त को शुरू हुई थी और अब 17 अगस्त तक जारी रहेगी. कंपनी ने इस बार ज्यादा संख्या में भारतीय ब्रांडों को प्लेटफॉर्म पर जगह दी है ताकि स्वतंत्रता दिवस पर स्वदेशी को बढ़ावा दिया जा सके.
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण करीब 2-3 महीनों तक देश में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की गतिविधियों पर बड़ा असर पड़ा था, लेकिन अब वह पूरी तरह से खत्म हो गया है. यही कारण है कि जाने-माने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सेल का आयोजन किया. इनमें से ही एक सेल है ‘Paytm Mall Freedon Sale’. इस सेल में कंपनी की ओर से ग्राहकों को कुछ खास उत्पादों पर अच्छी छूट मिल रही है.
यह सेल 11 अगस्त को शुरू हुई थी और अब 17 अगस्त तक जारी रहेगी. ऐसे में अगर आपने अभी तक इसका फायदा नहीं उठाया है, तो आपके पास सिर्फ कुछ ही घंटे बाकी हैं. कंपनी ने इस बार ज्यादा संख्या में भारतीय ब्रांडों को प्लेटफॉर्म पर जगह दी है ताकि स्वतंत्रता दिवस पर स्वदेशी को बढ़ावा दिया जा सके.
इन डील्स पर दें ध्यान, यहां मिल रहा अच्छा डिस्काउंट
सेल खत्म होने में 40 घंटों से भी कम वक्त है, इसलिए कुछ ऐसी डील के बारे में आपको बताते हैं, जिनसे आपका समय और पैसा दोनों बचेगा-
- अगर आप नए कपड़े देख रहे हैं, तो इस सेल में कुछ अच्छे ऑफर हैं. यहां पर कई नामी ब्रांड के कपड़ों पर 73 फीसदी तक की छूट दी जा रही है. इसके साथ ही 60 फीसदी तक के कैशबैक का ऑफर भी दिया जा रहा है. साथ ही जूतों पर भी 50 फीसदी तक की छूट का ऑफर है.
- US Polo के कपड़ों और Puma के जूतों पर कम से कम 50 फीसदी तक की छूट इस वक्त मिल रही है. इसी तरह Titan की घड़ियों पर भी 30 फीसदी का फ्लैट डिस्काउंट बांटा जा रहा है.
- अगर आपको नए गैजेट्स चाहिएं तो यहां भी आपके पास विकल्प है. नए हेडफोन या हेडसेट्स में भी भारी छूट इस वक्त मिल रही है. Boat जैसे ब्रांड के वायर्ड हेडफोन में 60 फीसदी तक की छूट मिल रही है जबकि ब्लूटूथ हेटसेट में भी लगभग इतनी छूट है. सामान्य तौर पर 299 रुपये से अलग-अलग छोटे-बड़े ब्रांड के हेडफोन शुरू हो रहे हैं. इसी तरह स्पीकर पर भी छूट है और 499 रुपये से इनकी शुरुआत हो रही है.
- इसी तरह अलग-अलग लैपटॉप पर भी डिस्काउंट मिल रहा है. हालांकि ज्यादातर में यह डिस्काउंट विशेष बैंकों के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट पर ही उपलब्ध है. HP का 250 G7 (10th जनरेशन i3) 38,990 रुपये में मिल रहा है.
- इतना ही नहीं, आईफोन समेत कई स्मार्टफोन पर भी छूट है. iPhone 7 (32 GB) और iPhone 6S (32 GB) की कीमतें क्रमशः 30,999 रुपये और 21,499 रुपये रखी गई है. इसी तरह Oppo की F9 रेंज पर भी 15 फीसदी तक का डिस्काउंट है.
यह सेल 17 अगस्त की रात 11 बजकर 59 मिनट पर खत्म हो जाएगी. इसलिए आपके पास अभी कम से कम एक दिन बाकी है और अच्छे डिस्काउंट का फायदा उठाकर पसंद का सामान ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें
भारत में अगले महीने से शुरू हो सकता है 5G का ट्रायल, लेकिन चीनी कंपनियों को नहीं मिलेगी इजाजत