Paytm यूज करते हैं तो ये नया अपडेट जरूर जान लें, फास्ट UPI पेमेंट करने में मिलेगी मदद
Paytm: पेटीएम में कंपनी ने एक नया अपडेट यूजर्स को दिया है जो उन्हें फास्ट UPI पेमेंट करने में मदद करेगा. जानिए क्या है अपडेट.
![Paytm यूज करते हैं तो ये नया अपडेट जरूर जान लें, फास्ट UPI पेमेंट करने में मिलेगी मदद Paytm now lets users to pin contacts to make fast UPI payment here is how to do Paytm यूज करते हैं तो ये नया अपडेट जरूर जान लें, फास्ट UPI पेमेंट करने में मिलेगी मदद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/27/5f1fa010f3408ce9f24fb911b2e35e3c1687852836028601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Paytm Pin Contact Feature: भारत में जब से UPI पेमेंट की शुरुआत हुई है तब से UPI बेस्ड ऐप्स का इस्तेमाल बड़ा है. देश में मुख्य रूप से 3 UPI ऐप्स ज्यादा यूज किए जाते हैं. इसमें पेटीएम, फोन-पे और गूगल पे शामिल है. इस बीच पेटीएम ने एक नया फीचर यूजर्स को ऐप पर दिया है. वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के स्वामित्व वाले पेटीएम ने ऐप पर 'पिन रीसेंट पेमेंट्स' का फीचर दिया है. इसकी मदद से यूजर्स बार-बार होने वाली पेमेंट को Pin कर पाएंगे. इससे फायदा ये होगा कि पिन की हुई प्रोफाइल टॉप में रहेगी और पेमेंट फटाफट की जा सकेगी.
सिर्फ इतने कॉन्टैक्ट्स कर पाएंगे पिन
नए फीचर के तहत आप केवल 5 कॉन्टैक्ट्स को टॉप में पिन कर पाएंगे. कंपनी के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि मोबाइल पेमेंट में पेटीएम सबसे टॉप पर है, इसलिए हम समय-समय पर ऐप में यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स लाते रहते हैं. स्पोक्सपर्सन ने कहा कि हमारी 'पिन संपर्क' सुविधा का उद्देश्य यूजर्स को तेज़ UPI भुगतान करने में सक्षम बनाना है. ये सर्विस लोगों के समय और एफर्ट्स को बचाएगी और वो फ़ास्ट UPI पेमेंट कर पाएंगे.
इस तरह यूज करें नया फीचर
पेटीएम के Pin फीचर को यूज करने के लिए सबसे पहले ऐप में आए और मेक पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपको Recent नाम से एक ऑप्शन दिखेगा. इधर दिख रहे किसी भी कांटेक्ट पर देर तक प्रेस करें, आपको Pin का ऑप्शन मिलेगा. इसपर क्लिक कर लें. इस तरह आप टॉप में 5 कॉन्टैक्ट्स को पिन कर पाएंगे.
अगर आप किसी कॉन्टैक्ट को Un-Pin करना चाहते हैं तो इसके लिए भी उस कॉन्टैक्ट को देर तक प्रेस करें, ऐसा करते ही आपको unpin का ऑप्शन दिखाएगा देगा. इस पर क्लिक कर लें.
यह भी पढ़ें: John B. Goodenough का 100 साल की उम्र में निधन, इन्हीं की वजह से आज करोड़ो लोग चला रहे हैं स्मार्टफोन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)