Paytm UPI Lite: पेटीएम यूपीआई लाइट की सर्विस लाइव हो चुकी है. यानी अब ग्राहक पेटीएम ऐप पर अपना यूपीआई लाइट अकाउंट सेटअप कर सकते हैं. पेटीएम यूपीआई लाइट के जरिए ग्राहक 200 रुपये तक की पेमेंट एक बार में कर सकते हैं. साथ ही 1 दिन में यूपीआई लाइट में 4,000 रुपये तक जोड़ जा सकते हैं. यूपी लाइट की खास बात ये है कि एक तो छोटे ट्रांजैक्शन से आपकी बैंक पासबुक नहीं भरेगी साथ ही बैंक सर्वर की वजह से कैंसिल होने वाली पेमेंट की दिक्क्तें अब नहीं होंगी. एक और बड़ा फायदा यूपीआई लाइट का ये है कि आप बिना PIN डाले 200 रुपये तक की पेमेंट फटाफट कर पाएंगे. कुल मिलाकर यूपीआई लाइट फीचर को इसलिए लाया गया है ताकि ग्राहकों का समय और मेहनत दोनों कम लगे. 


फोन में ऐसे चालू करें यूपीआई लाइट


सबसे पहले आपको अपना पेटीएम ऐप अपडेट करना होगा. अगर आपने ऐप अपडेट किया है तो आपको पेटीएम की मेन स्क्रीन पर यूपीआई लाइट का ऑप्शन दिख जाएगा. इस पर क्लिक करें और फिर जिस अकाउंट से आप यूपीआई लाइट में पैसा डालना चाहते हैं उसे चुन लें. पैसे ऐड करने के बाद आपके यूपीआई लाइट वॉलेट में पैसे आ जाएंगे. अगली बार पेमेंट करते वक्त आप पेटीएम अकाउंट या बैंक अकाउंट या पेटीएम वॉलेट के बजाए पेटीएम यूपीआई लाइट को चुने. इसे चुनते ही आपकी पेमेंट बिना PIN डालें हो जाएगी. 


इन लोगों को होगा जबरदस्त फायदा


ऐसे लोग जो आए दिन चाय-पानी या छोटे-मोटे खर्च के लिए पीटीएम का इस्तेमाल करते हैं उन्हें इस फीचर से बड़ा लाभ होगा. पेटीएम यूपीआई लाइट बिना PIN डालें आपको फटाफट पेमेंट करने की सुविधा देता है जिसमें समय और मेहनत दोनों कम लगती है.



फिलहाल यूपीआई लाइट इन बैंक्स को करता है सपोर्ट


अगर आपका बैंक अकाउंट केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, इंडियन बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में है तो आप पेटीएम यूपीआई लाइट का इस्तेमाल कर पाएंगे. इसके अलावा अगर किसी अन्य बैंक में आपका अकाउंट है तो आप यूपीआई लाइट में उस बैंक से पैसे नहीं जोड़ पाएंगे. पेटीएम ग्राहकों को UPI लाइट से जुड़ने पर 100 रुपये का कैशबैक भी दे रहा है.


यह भी पढ़ें: हाई क्वालिटी फोटो के लिए मेगापिक्सेल जरूरी है या सेंसर? स्मार्टफोन कैमरा में दोनों का क्या काम है?