महंगे हो सकते हैं लैपटॉप! लॉन्चिंग पर भी पड़ सकता है असर, चीन में बढ़ते कोरोना के मामले है वजह
Technology News: चीन में बढ़ते कोरोना के मामलों का असर टेक इंडस्ट्री पर भी पड़ सकता है. लगातार बढ़ते मामलों के चलते पार्ट्स की शॉर्टेज हो सकती है.
![महंगे हो सकते हैं लैपटॉप! लॉन्चिंग पर भी पड़ सकता है असर, चीन में बढ़ते कोरोना के मामले है वजह PC and Laptops can be expensive due to covid outbreak महंगे हो सकते हैं लैपटॉप! लॉन्चिंग पर भी पड़ सकता है असर, चीन में बढ़ते कोरोना के मामले है वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/15/6832a2076996de6c9054c965a2618eb51668532583899551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tech News: कोरोना खतरा अभी टला नहीं है, पिछले दिनों चीन में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से सामने आने लगे. जिसके बाद भारत में भी कोरोना को लेकर सरकार एक बार फिर एक्शन मोड में आ गई है. लेकिन इस सब के बीच खबर ये भी है कि चीन में तेजी बढ़ते मामलों के चलते कंप्यूटर और लैपटॉप महंगे हो सकते हैं. रिपोर्ट्स इस तरफ इशारा कर रही हैं कि चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों से इंडस्ट्रीज में लेबर की कमी हो सकती है. जिसका असर नए पीसी और लैपटॉप के लांच पर भी पड़ सकता हैं. इसके अलावा पार्ट्स के प्रोडक्शन में भी कमी आ सकती है, जिसका डिवाइसों के प्राइस पर भी पड़ सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चीन में कंप्यूटर और लैपटॉप बनाने वाली कंपनियों के सप्लायर्स की मुश्किलें कोरोना के चलते बढ़ गई हैं. कई कंपनियों के कर्मी कोरोना से संक्रमित है जिसका असर प्रोडक्शन पर पड़ रहा है. कई कंपनियों में प्रोडक्शन को रोक दिया गया है. जिसके चलते पार्ट्स के शिपमेंट में भी दिक्कत आ रही है. इसका असर कंप्यूटर और लैपटॉप जैसे प्रोडक्ट्स पर पड़ेगा. वहीं, कोरोना की वजह से पहले से ही कई कंपनियां मैन पावर की कमी से जूझ रही हैं. इन सब बातों का असर टेक इंडस्ट्री में दिख सकता है. जिसके कारण डिवाइस, गैजेट्स के रेट भी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
चीन में बुरे हाल
रिपोर्ट के मुताबिक चीन में प्रत्येक दिन में कोविड संक्रमण के लाखों मामले सामने आ रहे हैं. इसके अलावा डराने वाली बात ये है कि कोरोना से हर दिन बड़ी तादात में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. वहीं, विशेषज्ञों का तो यह भी कहना है कि अगले 90 दिनों में चीन की 60 प्रतिशत आबादी कोरोना की चपेट में होगी. इसके अलावा कोविड-19 से लाखों लोग अपनी जान भी गंवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
टेक्नोलॉजी से है लगाव तो इन फील्ड में है बेहतर करियर, 12वीं के बाद करें ये कोर्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)