नई दिल्ली: आजकल लोगों की फिटनेस का ध्यान रखने के लिए टेक कंपनियां स्मार्टबैंड के साथ स्मार्टवाच भी लॉन्च करने लगी है. वैसे तो इस समय कई ऑप्शन आपको मिल जायेंगे, लाइफस्टाइल एक्सेसरीज ब्रांड Pebble की Impulse फिटनेस वॉच आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. आइये जानते हैं इसके फीचर्स और परफॉरमेंस के बारे में...


लुक्स और डिस्प्ले


Pebble Impulse फिटनेस वॉच का डिजाइन काफी प्रीमियम है. इसमें बढ़िया क्वालिटी देखने को मिलती है. यह स्क्वायर शेप में है और चारों ओर से यह कर्व डिजाइन में आती है. इसमें 1.3 इंच का डिस्प्ले मिलता है.


फीचर्स और परफॉरमेंस


यह आपके ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन लेवल, दिल की धड़कनों और नींद पर भी निगाह रखती है. इतना ही नहीं आप योग करें, दौड़ें या व्यायाम करें, इन सब पर भी Impulse, 24x7 निगरानी रखती है. ये सब फीचर्स काफी अच्छे है, और एक दम सटीक रहते हैं. यह IPX67 रेटेड  है, इसे पहनने पर हाथ में पसीना नहीं आता, साथ ही यह वाटर रेसिस्टेंट भी है. ऐसे में आप इसे बिना किसी टेंशन के आसानी से पहन सकते हैं. आपमें दिन भर में कितनी कैलोरी बर्न की है इसका जवाब भी इस फिटनेस वॉच से मिलता है.


स्मार्टफोन के साथ करें कनेक्ट


Pebble Impulse को आप अपने स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट करके, इनकमिंग कॉल, मैसेज और व्हाट्सएप के लिए नोटिफिकेशन पा सकते हैं. इसमें लगे स्मार्ट अलार्म की वजह से यह आपको धीरे-धीरे दूसरों को परेशान किए बिना वाइब्रेशन के जरिये जगाती है.


इसमें 150mAh की बैटरी लगी है जो फुल चार्ज में 7 दिनों तक चलती है, और यह भी इसका एक और प्लस पॉइंट साबित होता है. इसकी कीमत 2,499 है. आप इसे Amazon से खरीद सकते है. इसके शानदार फीचर्स, डिजाइन और परफॉरमेंस Pebble Impulse एक कम्पलीट फिटनेस वॉच बनाते हैं.




.