नई दिल्ली: आजकल वायरलेस नेकबैंड इयरफोन का क्रेज लोगों में काफी देखने को मिल रहा है. क्योंकि इसमें वायर का झंझट नहीं होता, बेहतर साउंड मिलता, इजी टू यूज़ इस्तेमाल और दिन भर बैटरी बैकअप का भरोसा मिलता है. Pebble ने भी अपना नया Urbane वायरलेस नेकबैंड इयरफोन पेश किया है. आइये जानते हैं इसकी परफॉरमेंस के बारे में..


डिजाइन


Urbane वायरलेस नेकबैंड इयरफोन, सॉफ्ट सिलिकॉन नेकबैंड के साथ आता है, यह थोड़ा मोटा है पर हल्का है. इसमें कंपनी ने अच्छो क्वालिटी का इस्तेमाल किया है.


परफॉरमेंस


Pebble Urbane में 150 mAh की बड़ी बैटरी लगी है जो 300 घंटे का स्टैंडबाय टाइम और 12 घंटे का प्लेटाइम प्रदान करती है. यानी फुल चार्ज करके आप एक दिन आराम से इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. नेकबैंड आपको आपके फोन के बिना अपने फोन कॉल और म्यूजिक पर पूरा नियंत्रण देता है. इन-लाइन नियंत्रण आपको वॉल्यूम कंट्रोल  करने और कॉल रिसीव करने में मदद करता है.


म्यूजिक सुनते समय आप इसमें आवाज़ को कम या ज्यादा कर सकते हैं लेकिन म्यूजिक ट्रैक को बदल नहीं सकते, इस पर दिए गये बटन को दबाने से कॉल लग जाती है. ऐसे में आपको फ़ोन से ही म्यूजिक बदलना होगा. इसमें Noise Reduction की सुविधा मिलती है, जिसकी वजह से बात करते समय कोई दिक्कत नहीं होती.


कैसा है साउंड


नया Pebble Urbane ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है जो क्लियर और हैवी बेस साउंड पसंद करते हैं, और यह डिवाइस काफी बेहतर साउंड आउटपुट देता है. तेज वॉल्यूम में भी साउंड क्लियर और बेहतर रहता है. यह बेहद हल्का है, ऐसे में आप इसे लम्बे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप क्लियर और हैवी बेस म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं तो आप Pebble Urbane  के बारे में विचार कर सकते हैं.


कीमत और उपलब्धता  


Pebble Urbane सिर्फ प्रीमियम ब्लैक में मिलेगा. इसकी कीमत 1,999 रुपये है. आप इसे सभी प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं. यह एक बढ़िया डिवाइस है, और इसकी क्वालिटी भी काफी अच्छी है.