Philips ले आया है दो स्क्रीन वाला Monitor, अब ऐसे हो आसान जाएंगे काम, जानिए कीमत और फीचर्स
Philips का यह मॉनिटर डुअल डिस्प्ले के साथ आता है, मॉनिटर में 23.8 इंच का क्वाड एचडी एलसीडी डिस्प्ले है, जो 2560 x 1440 और 99.8% sRGB कलर गैमगैमिट देता है.
Philips 2-in-1 Monitor: फिलिप्स (Philips) ने चाइना में मॉडल नंबर B1D5000 के साथ अपना एक नया 2-इन-1 डुअल डिस्प्ले मॉनिटर को लॉन्च किया है. यह मॉनिटर ड्यूल स्क्रीन तकनीक प्रदान करता है. एक हाई-रिजॉल्यूशन क्वाड एचडी 23.8-इंच का एलसीडी डिस्प्ले है, जबकि इसकी दूसरी स्क्रीन पेपर जैसी ई-इंक डिस्प्ले है. कम्पनी का दावा है कि यह तकनीक यूजर्स को बेहतर अनुभव प्रदान करती है. फिलिप्स 2-इन-वन मॉनिटर 24B1D5600 इंटरनल और इकोलॉजिकल फुटप्रिंट्स को कम करते हुए पावर यूजर्स की जरूरतों की पूर्ति के लिए एक अच्छा विकल्प है. इसकी ऊंचाई और झुकाव को भी एडजस्ट किया जा सकता है.
Philips 2-in-1 मॉनिटर के स्पेसिफिकेशंस
Philips का यह मॉनिटर डुअल डिस्प्ले के साथ आता है, मॉनिटर में 23.8 इंच का क्वाड एचडी एलसीडी डिस्प्ले है, जो 2560 x 1440 और 99.8% sRGB कलर गैमगैमिट देता है. साथ ही में 13.3 इंच का सेकेंडरी ई-इंक डिस्प्ले (E-ink) भी है जो 1200 x 1600 रिजॉल्यूशन के साथ मिलता है. ई-इंक डिस्प्ले के इस्तेमाल से यूजर्स की आंखों पर ज्यादा जोर नही पड़ता और वे बिना किसी थकान के वेबसाइटों पर काम कर सकेंगे.
दावा है कि मॉनिटर 24B1D5600 बहुत ही कुशल है और यह इस साइज की किसी भी सामान्य डिस्प्ले से 80% कम ऊर्जा की खपत करता है. ऑफिस आदि में अच्छे कार्य प्रदर्शन के लिए इसमें डुअल टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है. मेन एलसीडी स्क्रीन 90W हाई-पावर टाइप-सी पोर्ट सपोर्ट है, जो हाई-स्पीड डेटा ट्रांसमिशन से लैस है. मॉनिटर की सेकेंडरी स्क्रीन टाइप-सी 15W फास्ट चार्जिंग पोर्ट से लैस है, जिसका इस्तेमाल बिजली की आपूर्ति और अलग स्क्रीन प्रोजेक्शन के लिए मोबाइल फोन और अन्य उपकरणों के साथ किया जा सकता है.
Philips 2-in-1 मॉनिटर की कीमत
चीन में फिलिप्स 2-इन-वन मॉनिटर 24B1D5600 (Philips Two In One Monitor) की कीमत 5999 युआन ($838) मतलब 69,026 रुपये है. फिलहाल यह सभी देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है.
यह भी पढ़ें -
Lava Yuva Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, सस्ती कीमत में दमदार 5000 mAh बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा
अगर 5G फोन होते हुए भी नहीं आ रहे 5G नेटवर्क तो क्या करें? ये है इस सवाल का जवाब