(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Philips ने दो नए 4K स्मार्ट LED TV किए लॉन्च, Samsung और LG से होगा आमना सामना
स्मार्ट टीवी बाजार में अब Philips ने अपने दो बिग स्क्रीन साइज़ टीवी को लॉन्च किया है. इन टीवी में कंपनी न लेटेस्ट फीचर को शामिल किया है.
नई दिल्ली: इलेक्ट्रॉनिक निर्माता कंपनी Philips ने अपने दो नए 4K स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च किये हैं. नए टीवी 50 इंच और 58 इंच डिस्प्ले साइज़ में हैं. कंपनी ने इन दोनों टीवी को प्रीमियम सेगमेंट में उतारा हैं जहां LG और Samsung का दबदबा है. आइये जानते हैं Philips के इन दोनों टीवी के फीचर्स और कीमत के बारे में.
कीमत की बात करें तो Philips ने 50 इंच वाले 4K स्मार्ट टीवी की कीमत 1,05,990 रुपये रखी है. जबकि 58 इंच वाले 4K स्मार्ट टीवी की कीमत 1,19,990 रुपये रखी है. ये दोनों ही स्मार्ट टीवी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.
Philips के इन दोनों टीवी के डिस्प्ले साइज़ को छोड़कर इनमें सभी फीचर्स के जैसे ही हैं. इन दोनों टीवी का आस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है.बेहतर साउंड के लिए इनमें डॉल्बी विजन और एटमॉस का सपोर्ट दिया गया है. ये दोनों स्मार्ट टीवी Saphi ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं.
यूजर्स के लिए इन टीवी में अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसे वीडियो स्ट्रीमिंग एप की सुविधा मिलती है. इसके अलावा इनमें HDR10 प्लस का भी सपोर्ट मिलता है.
LG और Samsung से होगा मुकाबला
Philips के इन दोनों स्मार्ट टीवी का मुकाबला LG और Samsung से होगा, इस समय LG के पास 55 इंच का 4K Ultra HD Smart टीवी है जिसकी कीमत 1,14,990 (अमेजन इंडिया) पर है. इस टीवी में 100Hz रिफ्रेश रेट वाला 4K अल्ट्रा HD डिस्प्ले लगा है. बेहतर साउंड के लिए इसमें 40W का साउंड आउटपुट मिलता है. इसमें OLED जैसी पिक्चर क्वालिटी मिलती है. इस पर अलग से साउंड बार लगाय जा सकता है. कंपनी इस टीवी पर एक साल की वारंटी दे रही है. यह टीवी हार्ड ड्राइव को भी सपोर्ट करता है.
बात Samsung की करें तो इस समय कंपनी के 58 इंच वाले अल्ट्रा 4K LED टीवी की कीमत 82,990 रुपये है, और यह फ्लिप्कार्ट पर उपलब्ध है. यह टीवी 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ है. इसका ऑपरेटिंग सिस्टम Tizen है.इस टीवी में 20W साउंड सिस्टम दिया है. कंपनी इस टीवी पर एक साल की वारंटी दे रही है. बेहतर पिक्चर क्वालिटी के लिए PureColor और HRD की सुविधा मिलती है.
यह भी पढ़ें