Phising Alert: Apple यूजर्स को इस तरीके से ठग रहे स्कैमर्स, जानें कैसे हो रही धोखाधड़ी
Apple Phising Alert: साइबर अपराधी अब Apple iMessage यूजर्स को धोखा देकर ऐप की इन-बिल्ट फिशिंग प्रोटेक्शन को बंद करने के लिए मजबूर कर रहे हैं.
Apple Phising Alert: साइबर अपराधी अब Apple iMessage यूजर्स को धोखा देकर ऐप की इन-बिल्ट फिशिंग प्रोटेक्शन को बंद करने के लिए मजबूर कर रहे हैं. इससे यूजर्स धोखाधड़ी और घोटालों के प्रति असुरक्षित हो जाते हैं. iMessage डिफ़ॉल्ट रूप से अनजान नंबरों से आने वाले लिंक को निष्क्रिय कर देता है, लेकिन अब साइबर अपराधियों ने इसका तोड़ निकाल लिया है.
कैसे हो रहा है फिशिंग अटैक?
Bleeping Computer की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्कैमर्स फर्जी USPS शिपिंग समस्या या अनपेड टोल जैसे मैसेज भेज रहे हैं. इन मैसेज में गैर-क्लिक करने योग्य लिंक होते हैं और यूजर्स से कहा जाता है कि लिंक को सक्रिय करने के लिए “Y” लिखकर रिप्लाई करें.
फिशिंग मैसेज में क्या होता है लिखा
“कृपया Y का उत्तर दें, फिर टेक्स्ट मैसेज को बंद करें और दोबारा खोलें. लिंक को सक्रिय करने के लिए इसे Safari ब्राउज़र में कॉपी करके खोलें.” अगर यूजर्स "Y" लिखकर जवाब देते हैं, तो iMessage की फिशिंग प्रोटेक्शन बंद हो जाती है, जिससे लिंक क्लिक करने योग्य हो जाता है. Apple का कहना है कि किसी मैसेज का जवाब देने या नंबर को कॉन्टैक्ट लिस्ट में जोड़ने पर मैसेज में दिए गए लिंक सक्रिय हो जाते हैं.
क्यों है यह खतरनाक?
भले ही यूजर लिंक पर क्लिक न करें, लेकिन मैसेज का जवाब देने से स्कैमर को यह पता चल जाता है कि नंबर सक्रिय है. इससे वे भविष्य में और भी धोखाधड़ी वाले मैसेज भेज सकते हैं.
हालांकि टेक-सेवी यूजर्स इस तरह के फिशिंग अटैक को पहचान सकते हैं, लेकिन यह तरीका उन लोगों को निशाना बनाता है, जो तकनीकी रूप से कम जागरूक हैं और मैसेज को असली समझते हैं.
कैसे बचें ऐसे फिशिंग अटैक्स से?
- किसी भी संदिग्ध टेक्स्ट पर "Y" या किसी और जवाब से प्रतिक्रिया न करें.
- मैसेज के कंटेंट को कॉपी करके AI-आधारित स्कैम डिटेक्टर जैसे Norton Genie, Trend Micro ScamCheck, या Bitdefender Scamio की मदद लें.
- अनजान नंबरों को ब्लॉक कर दें और अपने फोन में अनावश्यक संपर्क न जोड़ें.
- iMessage और अन्य ऐप्स की सुरक्षा सेटिंग्स को अपडेट और सक्रिय रखें.
फिशिंग अटैक से बचाव के लिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है. संदिग्ध मैसेज का जवाब देने से बचें और हमेशा किसी भी लिंक को खोलने से पहले उसकी प्रामाणिकता सुनिश्चित करें.
यह भी पढ़ें:
Free Fire Max खेलने वाली लड़कियों के लिए धांसू टिप्स, ऐसे बनाएं स्टाइलिश ID नेम, लगेगा अट्रैक्टिव