PhonePe ने लॉन्च किया नया ऐप 'पिनकोड', ये सब सामान कर पाएंगे आर्डर
Pincode App Launched: फोन पे ने एक नया मोबाइल ऐप्लीकेशन 'पिनकोड' लॉन्च किया है जिससे आप ग्रॉसरी, मेडिसिन और खाने की चीजें आर्डर कर पाएंगे. ये ऐप ONDC का पार्ट है.
![PhonePe ने लॉन्च किया नया ऐप 'पिनकोड', ये सब सामान कर पाएंगे आर्डर Phone Pay launched new app PINCODE you can order groceries medical item and much more PhonePe ने लॉन्च किया नया ऐप 'पिनकोड', ये सब सामान कर पाएंगे आर्डर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/04/abaf015ef6e141de2ee8d89cd6bc6f851680599628392601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PhonePe Launched Pincode: पेमेंट के लिए यूपीआई ऐप्स का इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है. भारत में ज्यादातर लोग पेमेंट के लिए पेटीएम, फोन पे, गूगल पे आदि का इस्तेमाल करते हैं. यूपीआई के जरिए होने वाली कुल ट्रांजैक्शन में करीब 50 फीसदी ट्रांजैक्शन फोन पे के जरिए किए जाते हैं. इस बीच Phone pay ने एक नया ऐप पिनकोड नाम से लॉन्च किया है जो ओएनजीसी का पार्ट है. बता दें, ओपन नेटवर्क डिजिटल कॉमर्स सरकार की ओर से शुरू की गई एक पहल है जहां डिजिटल या इलेक्ट्रॉनिक नेटवर्क पर वस्तुओं और सेवाओं का आदान-प्रदान किया जा सकता है. यानि आप एक ही जगह से किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट या प्लेटफार्म से सामन खरीद या बेच सकते हैं. बशर्ते वो वेबसाइट भी ONDC का पार्ट हो.
फिलहाल ये नया ऐप बेंगलुरु में कंपनी ने शुरू किया है. इस ऐप के जरिए लोग ग्रॉसरी से जुड़ा सामान, दवाई और खाने पीने की चीजें शुरुआत में आर्डर कर पाएंगे. कंपनी ने कहा है कि वह इस ऐप्लीकेशन को धीरे-धीरे अन्य शहरों में भी शुरू करेगी और इस साल के अंत तक कंपनी का लक्ष्य 1 लाख आर्डर हर दिन लेने का है.
पेटीएम मॉल से होगा मुकाबला
वर्तमान समय में PhonePe ई-कॉमर्स सेगमेंट में Switch के साथ काम करता है और कई सेवाएं जैसे की होटल, ट्रैवल बुकिंग आदि कई जरूरी सर्विस ग्राहकों का ऑफर करता है. PhonePe के नए ऐप 'पिनकोड' को आप गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. पिन कोड का मुकाबला पेटीएम मॉल के साथ होगा जो पहले से ही ओएनडीसी प्लेटफॉर्म का पार्ट है.
PhonePe ने जुटाया 650 मिलियन डॉलर से ज्यादा का फंड
कंपनी ने इस साल की शुरुआत में बताया था कि उसने 1 बिलियन डॉलर का फंड अलग-अलग इन्वेस्टर से जुटा लिया है जिसमें जनरल अटलांटिक, टाइगर ग्लोबल और वॉलमार्ट आदि शामिल है. इस फंडरेजिंग की वजह से PhonePe भारत की मोस्ट वैल्युएबल फिनटेक कंपनी बन गई थी जिसकी वैल्यूएशन 12 बिलियन डॉलर पहुंच गई थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)